Hindi Newsधर्म न्यूज़The first touch from the shadow of the lunar eclipse at 01:33 pm know the timing of the final touch and the end of the sutak

Chandra Grahan 2022: शाम 06:18 बजे खत्म हुआ साल का आखिरी चंद्रग्रहण

Lunar Eclipse 2022 in India and Sutak Kal Time: साल का पहला व आखिरी चंद्रग्रहण कार्तिक पूर्णिमा को लगेगा। जानें ग्रहण की पहली उपछाया और अंतिम उपछाया का स्पर्श कितने बजे होगा-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Nov 2022 06:29 PM
share Share
Follow Us on

Kartik Purnima 2022 Chandra Grahan Time: कार्तिक पूर्णिमा यानी आज 8 नवंबर को चंद्रग्रहण मेष राशि में लग रहा है। भारत के कुछ हिस्सों में चंद्रग्रहण नजर आने के कारण देश में सूतक काल मान्य होगा। साल के दूसरे व अंतिम चंद्रग्रहण की अवधि 45 मिनट 52 सेकेंड है। चंद्र ग्रहण का सूतक काल 08 नवंबर की सुबह 09 बजकर 21 मिनट से प्रारंभ हो रहा है और शाम 06 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा। 

जानें कब होगा उपछाया का पहला स्पर्श-

चंद्रग्रहण का उपछाया से पहला स्पर्श दोपहर 01 बजकर 33 मिनट पर होगा। प्रच्छाया का पहला स्पर्श दोपहर 02 बजकर 40 मिनट पर होगा। खग्रास प्रारंभ दोपहर 03 बजकर 47 मिनट पर होगा। परमग्रास चंद्र ग्रहण शाम 04 बजकर 29 मिनट पर होगा। खग्रास समाप्त शाम 05 बजकर 11 मिनट पर होगा।

जानें खंडग्रास व उपछाया की अवधि-

साल के दूसरे व आखिरी चंद्रग्रहण के खग्रास की अवधि 01 घंटा 24 मिनट है। खंडग्रास की अवधि 03 घंटे 38 मिनट है। उपछाया की अवधि 05 घंटे 52 मिनट की है।

चंद्रग्रहण का उपछाया से अंतिम स्पर्श कब होगा-

चंद्रग्रहण का प्रच्छाया से अंतिम स्पर्श शाम 06 बजकर 18 मिनट पर और उपछाया से अंतिम स्पर्श शाम 07 बजकर 25 मिनट पर होगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें