Hindi Newsधर्म न्यूज़Surya Grahan Date and time in India: Solar eclipse on Thursday effect of sutak or zodiac signs total effect of solar eclipse

Surya Grahan 2023 Date and time in india: सूर्य ग्रहण समाप्त, राशियों पर जानें इस सूर्य ग्रहण का क्या होगा असर

solar eclipse date and time in india -साल का पहला सूर्य ग्रहण आज 20 अप्रैल को लगा। भारत के समय के अनुसार अगर जानना चाहते हैं तो सूर्यग्रहण  सुबह 7: 04 मिनट से दोपहर 12: 29 मिनट में समाप्त हुआ।

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 April 2023 12:51 PM
share Share

solar eclipse date and time in india -साल का पहला सूर्य ग्रहण आज 20 अप्रैल को लगा। भारत के समय के अनुसार अगर जानना चाहते हैं तो सूर्यग्रहण सुबह 7: 04 मिनट से दोपहर 12: 29 मिनट में समाप्त हुआ।  सूतक काल में मंदिरों के पट, खाना, गर्भवती महिलाओं आदि के लिए खास उपाय किए जाते हैं। इस बार ज्योतिषियों की मानें तो ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा। सूतक काल मान्य न होने के कारण इस ग्रहण का कोई ज्यादा प्रभाव नहीं माना जा रही है, लेकिन सूतक न सही, राशियों पर ग्रहण का प्रभाव जरूर पड़ेगा।

मेष राशि में अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के दिन यह ग्रहण ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत खास है। इस दिन वैशाख अमावस्या भी है। ग्रहण के दो दिन बाद गुरु मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए कुलमिलाकर मेष राशि से लेकर कई राशियों को यह ग्रहण प्रभावित करेगा। मेष राशि में राहु की उस्थिति केकारण यह और भी अधिक प्रभावशाली माना जा रहा है। सूर्य ग्रहण भारत में नहीं बल्कि केवल दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें