Hindi Newsधर्म न्यूज़Surya Grahan 2023: When and where will the second solar eclipse of the year be visible Know Sutak period

Surya Grahan Today: आज साल का दूसरा सूर्यग्रहण कब और कहां आएगा नजर? जानें सूतक काल होगा मान्य या नहीं

साल का आखिरी सूर्यग्रहण: 14 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या पर साल का आखिरी व दूसरा सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। जानें इस ग्रहण से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Oct 2023 11:20 AM
share Share
Follow Us on

साल 2023 का दूसरा व आखिरी सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर 2023, शनिवार को लगेगा। इस दिन सर्वपितृ अमावस्या भी है। शनिवार होने के कारण ग्रहण के दिन शनि अमावस्या का भी संयोग बन रहा है। साल का आखिरी सूर्यग्रहण वलयाकार होगा। खगोलीय विद्वानों के अनुसार, जब चंद्रमा सू्र्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तब सूर्यग्रहण की घटना होती है। जानें साल के आखिरी सूर्यग्रहण से जुड़े सवालों के जवाब-

साल के आखिरी सूर्यग्रहण की टाइमिंग: साल का आखिरी सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर 2023, शनिवार को रात 08 बजकर 34 मिनट पर शुरू होगा और देर रात 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा।

क्या भारत में नजर आएगा सूर्यग्रहण: यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। जिसके चलते सूतक काल मान्य नहीं होगा। साल का आखिरी सूर्यग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा।

कहां दिखेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण: साल का आखिरी सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के इलाकों को छोड़कर उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, मैक्सिको, क्यूबा, कोलंबिया, एंटीगुआ, जमैका, हैती, पराग्वे, ब्राजील, बहामास, डोमिनिका आदि जगहों पर दिखाई देगा।

सूर्यग्रहण का सूतक काल कितने घंटे पहले से होता है शुरू: सूर्यग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले प्रारंभ होता है। सूतक काल में पूजा-पाठ की मनाही होती है। इस दौरान मंदिर के कपाटों को भी बंद कर दिया जाता है। हालांकि साल का आखिरी ग्रहण भारत में दृश्यमान न होने के कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।

किन राशियों पर ग्रहण का पड़ेगा प्रभाव: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह ग्रहण सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालेगा। लेकिन इस दौरान मेष, कर्क, तुला व मकर राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें