Hindi Newsधर्म न्यूज़surya grahan 2023 in india date and time kab lagega solar eclipse sutak kaal timing

Surya grahan 2023 Sutak kaal: सूर्य ग्रहण आज, सूतक काल से जुड़ी बातें अभी से जान लें

solar eclipse sutak kaal timing:शास्त्रों के अनुसार, जब भी सूर्यग्रहण लगता है उससे ठीक 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है और ग्रहण खत्म होने तक सूतक काल रहता है। ऐसे में 14 अक्टूबर को सुबह 08 बजकर 34 मि

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 14 Oct 2023 05:24 AM
share Share

Surya Grahan 2023: इस साल का सूर्य ग्रहण खास होगा, क्योंकि यह रिंग ऑफ फायर होगा, जो अपने आपमें एक अनोखी घटना है। आज सूर्य ग्रहण लगने वाला है। ऐसे में सभी इसके सूतक काल के बारे में जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण 7 घंटे का होगा। इस दिन चंद्रमा सूर्य को इस तरह कवर करेगा कि सूर्य की आकृति एक जलती हुई रिंग की तरह लगेगी, इसलिए इस ग्रहण का नाम रिंग ऑफ फायर दिया गया है। यह ग्रहण 14 अक्टूबर को लगेगा और इस दिन पितृपक्ष की अमावस्या भी है। अमावस्या की पूजा होने के बाद ग्रहण लगेगा। यह ग्रहण साउथ पोर्टलैंड से शुरू होगा और फिर सेंट एंटॉनियो, टेक्सास तक जाएगा।नासा के लिए यह खास घटना होगी, जिसके लिए नासा ने खास तैयारी की हैं। 

surya grahan timing; यह ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनच पर लगेगा और रात को 2 बजकर 25 मिनट पर खत्म होगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। रिंग ऑफ फायर की स्थिति होने से इस ग्रहण के समय कुछ मिनटों तक सूर्य का प्रकाश नहीं आएगा और जहां यह दिखेगा, वहां अंधेरा हो जाएगा। 

surya grahan where to see Solar Eclipse: साल का दूसरा सूर्यग्रहण उत्तरी अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, अर्जेटीना, कोलंबिया, पेरू, क्यूबा, जमैका, हैती, ब्राजील, बहामास, एंटीगुआ, उरुग्वे, उत्तरी अमेरिका, बारबाडोस आदि स्थानों पर नजर आएगा।

Sutak time: शास्त्रों के अनुसार, जब भी सूर्यग्रहण लगता है उससे ठीक 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है और ग्रहण खत्म होने तक सूतक काल रहता है।शास्त्रों के अनुसार, जब भी सूर्यग्रहण लगता है उससे ठीक 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है और ग्रहण खत्म होने तक सूतक काल रहता है। सूतक काल में मंदिरों के पट बंद हो जाते हैं और मंदिरों में पूजा पाठ की मनाही होती है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें