Hindi Newsधर्म न्यूज़Surya grahan 2022 sutak kaal time: Sutak period of Solar eclipse will start 25 October door will remain closed Kedarnath temple

Surya grahan 2022 sutak kaal time:अब शुरू हो चुका है ग्रहण का सूतक काल, केदारनाथ मंदिर के पट रहेंगे बंद

पंचाग गणना के अनुसार 25 अक्तूबर मंगलवार को सूर्यग्रहण के चलते केदारनाथ मंदिर बंद रहेगा। साथ ही बदरी-केदार मंदिर समिति के अधीन आने वाले सभी मंदिर बंद रहेंगे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभ

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 Oct 2022 05:24 AM
share Share

पंचाग गणना के अनुसार 25 अक्तूबर मंगलवार को सूर्यग्रहण के चलते केदारनाथ मंदिर बंद रहेगा। साथ ही बदरी-केदार मंदिर समिति के अधीन आने वाले सभी मंदिर बंद रहेंगे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि पंचांग गणना के अनुसार 25 अक्तूबर मंगलवार को प्रात: चार बजकर 26 मिनट से शाम पांच बजकर 32 मिनट ग्रहणकाल तक केदारनाथ मंदिर एवं सभी अधीनस्थ मंदिरों के कपाट ग्रहण के दौरान बंद रहेंगे।

ग्रहण से ठीक पहले मंदिर बंद हो जाएंगे। 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जाएगा। पंचांग के अनुसार 25 अक्टूबर शाम 5 बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा। ग्रहणकाल तक उत्तराखंड के चारों धामों सहित छोटे बड़े मंदिर बंद रहेंगे। ग्रहण समाप्ति के बाद केदारनाथ मंदिर सहित अधीनस्थ मंदिरों में साफ सफाई कार्य तथा शांयकाल पूजाएं आरती संपंन होंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें