Hindi Newsधर्म न्यूज़Surya grahan 2020: full solar eclipse will be seen in these places in India tomorrow

Surya grahan 2020: भारत में कल इन जगहों पर दिखेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण

पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण रविवार को लगेगा और 'यह रिंग ऑफ फायर' की तरह नजर आएगा जिसे देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। प्लैनेटरी सोसायटी ऑफ इंडिया (पीएसआई) के निदेशक एन श्री रघुनंदन कुमार ने...

Anuradha Pandey एजेंसी, हैदराबादSat, 20 June 2020 02:41 PM
share Share

पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण रविवार को लगेगा और 'यह रिंग ऑफ फायर' की तरह नजर आएगा जिसे देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। प्लैनेटरी सोसायटी ऑफ इंडिया (पीएसआई) के निदेशक एन श्री रघुनंदन कुमार ने बताया कि पूर्ण सूर्य ग्रहण उस समय लगता है जब सूर्य और चंद्रमा का एक- दूसरे का एक दूसरे से सामना होता है लेकिन चंद्रमा का आकार तुलनात्मक रूप से छोटा होने के कारण सूर्य एक चमकती हुई अंगूठी की तरह नजर आता है।

उन्होंने बताया कि पूर्ण सूर्य ग्रहण केवल उत्तरी भारत के कुछ जगहों पर ही दिखेगा जबकि देश के बाकी हिस्सों में यह आंशिक रूप से नजर आएगा। भारत में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग समय पर सूर्य ग्रहण सुबह 9.56 बजे से लेकर दोपहर बाद 14.29 बजे तक दिखेगा। अधिकतर स्थानों पर आंशिक सूर्यग्रहण ही दिखेगा।

कुमार ने कहा कि सूर्य ग्रहण विश्व में अफ्रीका (पश्चिमी और दक्षिण हिस्सों को छोड़कर), दक्षिण-पूर्व यूरोप, मध्य-पूर्व, एशिया (उत्तरी और पूर्व रूस को छोड़कर) और इंडोनेशिया में दिखाई देगा।
सूर्य ग्रहण सबसे पहले अफ्रीकी देश कांगो में दिखाई देगा। भारत के सूरतगढ़ (राजस्थान), सिरसा, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) और उत्तराखंड के देहरादून, चमोली एवं जोशीमठ में लोगां को पूर्ण सूर्य ग्रहण (रिंग ऑफ फॉयर के जैसा) देखने का अवसर मिलेगा।

भारत के बाद चीन, ताइवान और प्रशांत महासागर क्षेत्र से सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। भारत में द्वारका के लोग सबसे पहले (सुबह 9.56 बजे) सूर्य ग्रहण देख सकेंगे। देश में सबसे अंत में ( दोपहर बाद 14.29 बजे ) सूर्य ग्रहण असम के डिब्रूगढ़ में नजर आएगा।

कुमार ने कहा कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी में सूर्य ग्रहण सबसे पहले (दोपहर बाद 1.15 बजे) समाप्त हो जाएगा। पीएसआई निदेशक ने कहा कि सूर्य ग्रहण के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार अथवा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तरफ से कोई स्वास्थ्य अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें