Hindi Newsधर्म न्यूज़Surya grahan 2020: Chudamani solar eclipse will be held on Sunday temples will close tomorrow

Surya grahan 2020: आज लगेगा चूड़ामणि सूर्य ग्रहण, बंद हुए मंदिरों के कपाट

आषाढ़ कृष्ण अमावस्या 21 जून दिन रविवार को खण्डग्रास सूर्य ग्रहण (चूड़ामणियोग) लगेगा जो भारत में भी दिखाई देगा। हनुमान सेतु मन्दिर के वेदाचार्य गोविन्द शर्मा व ज्यातिषी आनन्द दुबे ने बताया कि लखनऊ...

Anuradha Pandey कार्यालय संवाददाता, लखनऊSun, 21 June 2020 05:59 AM
share Share
Follow Us on

आषाढ़ कृष्ण अमावस्या 21 जून दिन रविवार को खण्डग्रास सूर्य ग्रहण (चूड़ामणियोग) लगेगा जो भारत में भी दिखाई देगा। हनुमान सेतु मन्दिर के वेदाचार्य गोविन्द शर्मा व ज्यातिषी आनन्द दुबे ने बताया कि लखनऊ में ग्रहण का समय प्रात:10:27 बजे प्रारम्भ 12:12 बजे मध्य एवं दोपहर 01:58 बजे मोक्ष यानी ग्रहण की समाप्ति होगी।

बताया कि इस ग्रहण का सूतक 12 घण्टे पूर्व अर्थात आज रात्रि 10:27 से प्रारम्भ हो जायेगा। इस कारण राजधानी के मन्दिर 21 जून को प्रात: नहीं खुलेंगे। हनुमान सेतु मन्दिर के प्राचार्य चन्द्रकांत द्विवेदी ने बताया कि ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले 20 जून की रात 10:27 बजे से शुरु हो जाएगा। इस कारण मन्दिर 21 जून को प्रात: नहीं खुलेगा। उसी दिन शाम 4 बजे मन्दिर के पट खुलेंगे। राजेन्द्रनगर के महाकाल मन्दिर के संयोजक अतुल मिश्रा ने बताया कि 20 की रात 10 बजे मन्दिर के पट बन्द होंगे 21 की शाम 5:30 बजे सफाई होने के बाद बाबा महाकाल के दर्शन होंगे।

डालीगंज के मनकामेश्वर मन्दिर, नया हनुमान मन्दिर अलीगंज, अमीनाबाद हनुमान मन्दिर, पक्कापुल स्थित लेटे हुए हनुमान मन्दिर, मेडिकल कालेज चौराहा स्थित छांछी कुआं हनुमान मन्दिर, चौक के बड़ी कालीजी मन्दिर समेत अन्य मन्दिर ग्रहण के चलते 21 को प्रात: बन्द रहेंगे। शाम को मंदिरों में दर्शन होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें