Hindi Newsधर्म न्यूज़Solar Eclipse: Tomorrow eclipsed khadgras surya grahan in many years the sum of two eclipses in a month know surya grahan date and time in india

Solar Eclipse: आज है ग्रस्तास्त सूर्य ग्रहण का योग, कई सालों में  पड़ा है एक महीने में दो ग्रहण का योग

surya grahan date and time in india: Tomorrow कार्तिक मास में दो ग्रहण लगेगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक वर्षों बाद संयोग बन रहा है। अगले मंगलवार को कार्तिक अमावस्या को पहले सूर्य ग्रहण लगेगा,

Anuradha Pandey निज संवाददाता, बक्सरTue, 25 Oct 2022 05:28 AM
share Share

कार्तिक मास में दो ग्रहण लगेगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक वर्षों बाद इस तहर का संयोग बन रहा है। अगले मंगलवार को कार्तिक अमावस्या को पहले सूर्य ग्रहण लगेगा, जबकि 08 नवंबर को कार्तिक मास की पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण का योग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य पं. मुन्ना जी चौबे के मुताबिक मंगलवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत के अलावा यूरोप, उतरी अफ्रीका, मध्य व पश्चिम एशिया के क्षेत्रों में दिखाई देगा।

उन्होंने बताया कि खंड सूर्य ग्रहण 7 घंटा 05 मिनट का होगा। इसका प्रारंभ 11 बजकर 28 मिनट से हो रहा है, जबकि समापन शाम को 6.33 बजे मोक्ष होगा। हालांकि बक्सर में सूर्य ग्रहण का शुभारंभ 4 बजकर 42 मिनट से होगा तथा समापन सूर्यास्त तक 5.37 बजे होगा। उन्होंने बताया कि ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगा। सूतक काल शुरू होने से पहले ही मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें