Solar Eclipse: आज है ग्रस्तास्त सूर्य ग्रहण का योग, कई सालों में पड़ा है एक महीने में दो ग्रहण का योग
surya grahan date and time in india: Tomorrow कार्तिक मास में दो ग्रहण लगेगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक वर्षों बाद संयोग बन रहा है। अगले मंगलवार को कार्तिक अमावस्या को पहले सूर्य ग्रहण लगेगा,
कार्तिक मास में दो ग्रहण लगेगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक वर्षों बाद इस तहर का संयोग बन रहा है। अगले मंगलवार को कार्तिक अमावस्या को पहले सूर्य ग्रहण लगेगा, जबकि 08 नवंबर को कार्तिक मास की पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण का योग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य पं. मुन्ना जी चौबे के मुताबिक मंगलवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत के अलावा यूरोप, उतरी अफ्रीका, मध्य व पश्चिम एशिया के क्षेत्रों में दिखाई देगा।
उन्होंने बताया कि खंड सूर्य ग्रहण 7 घंटा 05 मिनट का होगा। इसका प्रारंभ 11 बजकर 28 मिनट से हो रहा है, जबकि समापन शाम को 6.33 बजे मोक्ष होगा। हालांकि बक्सर में सूर्य ग्रहण का शुभारंभ 4 बजकर 42 मिनट से होगा तथा समापन सूर्यास्त तक 5.37 बजे होगा। उन्होंने बताया कि ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगा। सूतक काल शुरू होने से पहले ही मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।