सूर्य ग्रहण: मिथुन-सिंह राशि वालों के लिए विशेष है यह ग्रहण, करें हनुमान जी की पूजा
21 जून को समूचे विश्व में योग दिवस मनाया जाएगा, इस साल का पहला सूर्यग्रहण भी रविवार को लगने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्यग्रहण का विशेष महत्व रहता है। ऐसे में सूर्यग्रहण के दौरान सभी...
21 जून को समूचे विश्व में योग दिवस मनाया जाएगा, इस साल का पहला सूर्यग्रहण भी रविवार को लगने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्यग्रहण का विशेष महत्व रहता है। ऐसे में सूर्यग्रहण के दौरान सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। ग्रहण समाप्ति के बाद ही मंदिरों के कपाट व पूजा अर्चना की जाएगी। हालांकि ग्रहण काल में घरों में बैठकर पूजा पाठ करना फलदायक माना गया है।
पं. राजकुमार शास्त्री ने बताया कि 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण मिथन राशि के लिए बहुत खास है। ये सूर्य ग्रहण सुबह 9.15 बजे से शुरू होकर 3.03 बजे तक चलेगा। बताया कि इस समय सूर्य मिथुन राशि में है और ग्रहण भी मिथुन राशि में ही लग रहा है। जिस समय ये ग्रहण लग रहा है, उस समय सिंह राशि उदित हो रही है।
ये ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र में लग रहा है, इस नक्षत्र का स्वामी मंगल होता है। पूरे भारत में कंकण रूप यानी खंडग्रास रूप में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। पंडित जी ने बताया कि इस ग्रहण के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, सुंडर कांड का पाठ या भगवान हनुमान जी की किसी भी प्रकार की पूजा बहुत उपयोगी रहेगी।
सूर्य ग्रहण का सूतक 20 जून 2020 की रात 9:15 बजे से शुरू होगा और ग्रहण समाप्त होने पर खत्म होगा. इस ग्रहणकाल के दौरान 6 ग्रह वक्री रहेंगे जो ग्रहण के साथ मिलकर राशियों को प्रभावित करेंगे।
इन राशि पर पड़ेगा प्रभाव
मेष- मेष राशि वालों के लिए ग्रहण बहुत अच्छा नहीं है। धन हानि के साथ ही संतान की ओर से भी परेशानी बढ़ेगी। हनुमान जी की पूजा करें, चालीसा पढ़ें।
वृष- इस राशि के लिए भी ग्रहण कोई खास अच्छा नहीं है। धन की समस्या के साथ पढ़ाई आदि में मुश्किलें बढ़ेंगी। कष्टों को काटने के लिए सरस्वती देवी की पूजा करें।
मिथुन- मिथुन राशि पर ही सूर्य का ग्रहण लगने जा रहा है, ऐसे में इन राशि वालों को सुबह से ही हनुमान चालीसा या सुंदर कांड का पाठ शुरू कर देना चाहिए। मिथुन राशि वाले व्यर्थ के झगड़े से बचकर रहें, धन को सोच समझकर खर्च करें। प्रतिदिन सूर्य के मंत्रों का जाप करें और मूंग की दाल का दान करें।
कर्क- इनके लिए ग्रहण मिलाजुला असर लाएगा। एक ओर जहां ये धन हानि से परेशान होंगे, वहीं दूसरी ओर कोई अच्छी खबर भी प्राप्त होगी। भगवान शिव की पूजा करें।
सिंह- सिंह राशि वालों के लिए भी ग्रहण कोई बहुत अच्छे संकेत लेकर नहीं लेकर आ रहा। इन राशिवाले लोगों का मन परेशान रहेगा, क्रोध बढ़ेगा, जिसके कारण अपनों से भी लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे और रिश्तों में कटुता आ सकती है। हनुमान जी की पूजा के साथ प्रतिदिन सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें।
कन्या- इन राशिवाले लोगों थोड़ा सचेत होने की जरूरत है। इन जातकों के सुख-समृद्धि में कमी आ सकती है। वयर्थ की चिंताएं घेरेंगी, जिसके कारण चाहने के बावजूद कई जरूरी कार्य नहीं कर पाएंगे और नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। भगवान हनुमान और सूर्य की पूजा के साथ भगवान गणेश जी को भी याद करना लाभदायक रहेगा।
तुला- इनकी राशि में ग्रहण का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। हालांकि क्रोध के कारण बने बनाए कार्य बिगड़ सकते हैं। भगवान नारायण की पूजा के साथ गायत्री मंत्र का जाप प्रारंभ करें।
वृश्चिक- इन जातकों के लिए ग्रहण शुभ संकेत ला रहा है। इन राशि वालों के पास ढेर साला धन आने की संभावनाएं बन रही हैं। हालांकि इसके लिए काफी मेहनत की जरूरत है। हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करने से समस्याएं दूर हो सकती हैं। इसके साथ ही मंगल के बीज मंत्रों का जाप करें।
धनु- इस राशि वाले लोग बीमारी से परेशान हो सकते हैं। अपनी भाषा या क्रोध पर संयम नहीं रखा तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपनों से रिश्तों में भी कटुता आ सकती है। भगवान शिव की पूजा, महामृत्युंजय मंत्र का जाप लाभदायक रहेगा।
मकर- इनके लिए ग्रहण मिलाजुला असर लाएगा। एक ओर जहां ये धन हानि से परेशान होंगे, खर्च अधिक होंगे और कोई रोग परेशान कर सकता है। हनुमान जी की पूजा करें। शनि की शांति के लिए भी शनि के मंत्रों का जाप करें, काले तिल का दान करें।
कुंभ- आर्थिक रूप से देखा जाए तो इस राशि वाले जातकों के लिए यह ग्रहण काफी धन लेकर आ रहा है। इस राशि वालों को काफी सारा धन प्राप्त होने वाला है। हनुमान जी की पूजा, सुंदर कांड या हनुमान चालीसा का पाठ करने अनिवार्य रूप से करें। साथ ही शनिदेव की आराधना कर उड़द की दाल दान करें।
मीन- इस राशिवालों के लिए ग्रहण आर्थिक रूप से परेशान भरा हो सकता है। परिजनों को स्वास्थ्य हानि हो सकती है, आर्थिक संकट भी आपको परेशान कर सकता है। विष्णु सहस्रनाम का पाठ जरूर करें। ग्रहण काल के बाद और प्रत्येक गुरुवार को चने की दाल का दान करने से स्थितियां अनुकूल बनेंगी और लाभदायक परिणाम सामने आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।