Solar Eclipse date and time in india: अप्रैल में मेष राशि में होने वाली है हलचल, 20 अप्रैल को मेष राशि में सूर्य ग्रहण और 22 को मेष राशि में गुरु
वैशाख अमावस्या साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल गुरुवार को लगेगा। इस दिन वैशाख मास की अमावस्या तिथि है। इस दिन साल का पहला लगने वाला सूर्य ग्रहण ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी अति महत्वपूर्ण है। हालांकि यह
वैशाख अमावस्या पर साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल गुरुवार को लगेगा। यग ग्रहण मेष राशि में लग रहा हैं। मेष राशि में इस बार कई हलचलें होने वाली हैं। अप्रैल में गुरु मेष राशि में जाने वाले हैं। वहीं इसी राशि में पहले से राहु बैठे हैं, अब गुरु से पहले ही सूर्य भी इस राशि मे आ जाएंगे। इसलिए अप्रैल में लगने वाला सूर्य ग्रहण ज्योतिषीय कारकों से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दरअशल मेष राशि में राहु के होने से इस ग्रहण को लेकर ज्यादा महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। आपको बता दें कि राहु अक्टूबर में राशि परिवर्तन करेंगेसे लेकिन तब तक राहु मेष राशि में रहेंगे और गुरु के आने पर गुरु की शक्ति को कमजोर कर देंगे। वहीं शनि भी राहु के नक्षत्र में और शनि कुंभ राशि में हैं।
सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 05 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक लगेगा। सूतक काल की कुल अवधि 05 घंचे 24 मिनट की है। हालांकि इस ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा क्योंकि यह भारत में नजर नहीं आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।