Solar eclipse date and time: समय से हो जाएंगे पितृपक्ष अमावस्या पर श्राद्धकर्म, सूर्य ग्रहण का इस पर प्रभाव नहीं
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को लगने वाला है। यह पितृपक्ष के आखिरी दिन यानी सर्वपितृअमावस्या पर लगेगा। श्राद्ध की अमावस्या का श्राद्धकर्म और तर्पण का इस ग्रहण से कोई प्रभाव नहीं होगा, क्योंकि य
Solar Eclipse Sutak: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को लगने वाला है। यह पितृपक्ष के आखिरी दिन यानी सर्वपितृअमावस्या पर लगेगा। श्राद्ध की अमावस्या का श्राद्धकर्म और तर्पण का इस ग्रहण से कोई प्रभाव नहीं होगा, क्योंकि यह ग्रहण रात में लग रहा है। आमतौर पर ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है, लेकिन इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा, क्योंकि 14 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण उपच्छाया ग्रहण होगा। जिस कारण यह भारत में दिखाई नहीं देगा और इसका प्रभाव भारत में नहीं पड़ेगा। समय की बात करें तो भारतीय समयानुसार ग्रहण रात 8:34 से मध्य रात्रि 2:25 तक रहेगा। इसके बाद एक और चंद्र ग्रहण लगने वाला है, जो अक्टूबर के आखिरी में यानी 30 अक्टूबर को लगेगा। यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल मान्य होगा। ये सूर्य ग्रहण टेक्सास से शुरू होकर मेक्सिको के साथ ही मध्य अमेरिका, कोलंबिया और ब्राजील के कुछ हिस्सों में तो दिखाई देगा ही साथ ही अलास्का और अर्जेंटीना में भी आखिर में देखने को मिलेगा।
इस बार के ग्रहण की खास बात यह है कि यह सूर्य ग्रहण रिंग ऑफ फायर होगा। इसे रिंग ऑफ फायर का नाम इसलिए दिया गया है, क्योंकि यह दुर्लभ है, इस ग्रहण में सूर्य एक रिंग की तरह दिखता है, यानी सूर्य का एक बड़ा हिस्सा चांद कवर कर लेगा, जिससे सिर्फ इसका रिंग जैसा चमकता हुआ भाग दिखाई देगा, इसलिए इसे रिंग ऑफ फायर करते हैं।
आपको बता दें कि इस रिंग ऑफ फायर जैसे दिखने वाले सूर्य ग्रहण को नासा लाइव दिखाएगा। अमेरिका के 8 राज्यों में दिखने के कारण इसका नासा के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। यही नहीं इस सूर्य ग्रहण को लेकर अगर आपके कोई सवाल हैं, तो आप चैट से नासा से पूछ भी सकेंगे। नासा ने लोगों को इस ग्रहण को देखने के लिए सावधानी बरतने को कहा है। नासा का कहना है कि कोई भी इस ग्रहण को नंगी आंखों से न देखें, इसके लिए स्पेशलाइज्ड आई प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।