Hindi Newsधर्म न्यूज़Solar Eclipse date and time in India 2023: Surya grahan 3 types hybrid know Sutak kaal kab lagega

Solar Eclipse date and time in india 2023: इस बार तीन तरह से दिखेगा सूर्य ग्रहण, सूतक काल के बारे में भी जान लें

20 अप्रैल को साल का पहला सूर्यग्रहण पड़ेगा। ज्योतिष की मानें तो इसका असर सभी राशियों में भी देखने को मिलेगा। कुछ खास राशियों में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।  इस बार वैज्ञानिक सूर्य ग्रहण को हाईब्रिड

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 April 2023 11:53 AM
share Share

20 अप्रैल को साल का पहला सूर्यग्रहण पड़ेगा। ज्योतिष की मानें तो इसका असर सभी राशियों में भी देखने को मिलेगा। कुछ खास राशियों में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।  इस बार वैज्ञानिक सूर्य ग्रहण को हाईब्रिड सूर्य ग्रहण बता रहे हैं। हाईब्रिड सूर्य ग्रहण में सूर्य ग्रहण के तीन रूप देखने को मिलेगें। इनमें पहला कुंडलाकार और  पूर्ण  और फिर कुंडलाकार होगा। कुंडलाकार ग्रहण में चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह कवर नहीं करता लेकिन इसका छोटा काला डिस्क का हिस्सा दिखता है। पंचांग के अनुसार यह सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 7:04 से दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा।

भारत में न ही पूर्ण और न ही आंशिक सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा। इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। इसिलए मंदिरों के पट बंद नहीं होंगे। जो कार्य जैसे चलते हैं, वैसे ही चलेंगे, लेकिन बीमार, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को थोड़ा ध्यान रखना होगा, ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहण से जुड़े कुछ उपाय आपको सूर्य ग्रहण के नकारात्मक उपायों से बचाएंगे। मेष राशि में राहु के होने से इस ग्रहण को लेकर ज्यादा महत्वपूर्ण समझा जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें