Hindi Newsधर्म न्यूज़Solar Eclipse 21 June 2020 Rashifal : on Surya Grahan Sagittarius will defeat enemies Gemini in bad situation know other zodiac signs

राशिफल 21 जून 2020: सूर्य ग्रहण पर धनु के विरोधी होंगे परास्त, मिथुन के लिए स्थिति बेहद खराब, जानें अन्य राशियों का हाल

Solar Eclipse 21 June 2020 Rashifal : ग्रहों की स्थिति- शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य, चंद्रमा, बुध और राहु मिथुन राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। मीन राशि में मंगल...

Pankaj Vijay ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरSat, 20 June 2020 10:33 PM
share Share
Follow Us on

Solar Eclipse 21 June 2020 Rashifal : ग्रहों की स्थिति- शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य, चंद्रमा, बुध और राहु मिथुन राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। मीन राशि में मंगल हैं। इस महामारी का सबसे खतरनाक दिन है। ऐसा खतरनाक दिन बहुत कम आता है। बहुत ध्‍यान से चलने की जरूरत है। बहुत लम्‍बे समय तक इसका परिणाम झेलना पड़ सकता है। बुध, गुरु, शुक्र और शनि चारों ग्रह वक्री हैं। सूर्य ग्रहण है। खराब स्थिति में है इस समय पृथ्‍वी। ईश्‍वर में आस्‍था रखें। विश्‍वास रखें। सब ठीक होगा। लेकिन ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है। पूरे जनमानस को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।

राशिफल-
मेष - आप से ज्‍यादा आपके अपनों के लिए खासकर भाई-बहन के लिए खराब है। अपने साथ-साथ अपनों पर ध्‍यान दें। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यवसाय तीनों मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ - स्‍वजनों पर ध्‍यान दें। नेत्र, आंख, मुख से ऊपर के हिस्‍से पर विशेष ध्‍यान दें। बचाव पक्ष बहुत कमजोर और शत्रु पक्ष बहुत मजबूत है। अपना ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम और व्‍यवसाय की स्थिति ठीक नहीं है। मां काली की शरण में जाएं। प्रार्थना करें।

मिथुन - आपके लग्‍न में ग्रहण योग है। बहुत बचकर पार करें। कुछ भी अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। बस गणेश जी की वंदना करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यवसाय तीनों ही खराब है। धैर्य से काम लें।

कर्क - नेत्र विकार की आशंका है। साझेदारी में कोई बड़ी समस्‍या आ सकती है। जो भी आपसे सम्‍बन्धित है सब आपके खिलाफ हो सकते हैं। राजसत्‍ता पक्ष अपने से बड़ों को अपने खिलाफ खड़ा देखना पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत प्रभावित हो सकता है। प्रेम का साथ रहेगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य और अपनों का बहुत कठिनाई का समय दिख रहा है। भगवान शिव की शरण में रहिए। उनकी पूजा करें।

सिंह - स्‍वास्‍थ्‍य और संतान पक्ष पर बहुत ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापारिक स्थिति भी अच्‍छी नहीं दिख रही है। किसी भी तरह से संक्रमण से दूर रहें। बहुत खराब स्थिति है। सूर्यदेव को प्रणाम करें, अराधना करें, उन्‍हें जल दें।

कन्‍या - कोर्ट कचहरी में समस्‍या हो सकती है। राजसत्‍ता पक्ष से समस्‍या हो सकती है। सीने में विकार हो सकता है। खराब स्थि‍ति है। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य और संतान कुछ भी अच्‍छा नहीं दिख रहा है। गणेश जी की वंदना करें। उन्‍हें स्‍मरण करें।

तुला - बहुत खराब स्थिति नहीं है। नवम भाव का योग बहुत खराब फल नहीं देगा। लेकिन बचाव पक्ष कमजोर है। अपमानित होने का भय है। व्‍यापार, सम्‍मान, स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम को बचाकर रखने की जरूरत है। मध्‍यम से खराब स्थिति कह सकते हैं। हरी वस्‍तु पास रखें। शनिदेव की अराधना करें। शनिमय हो जाएं।

वृश्चिक - स्‍वास्‍थ्‍य बहुत खराब नहीं रहेगा लेकिन उदर से सम्‍बन्धित दिक्‍कत आ सकती है। गर्भवती महिलाएं विशेष ध्‍यान दें। पुरुष और महिला सभी लोग अपने जीवनसाथी,रोजी रोजगार सहित सभी चीजों पर ध्‍यान दें। लाल वस्‍तु पास रखें। मां काली का स्‍मरण करें।

धनु - विरोधी परास्‍त होगा। ज्ञानवान बन सकते हैं। पहले से यूरो से या पैरों से सम्‍बन्धित समस्‍या से ग्रसित लोगों के लिए दिक्‍कत है। डिस्‍टर्ब रहेंगे। बचाव पक्ष कमजोर है इसलिए स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापार बहुत खराब नहीं है। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान सूर्य को जल दें।

मकर - थोड़ा बचाकर चलने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य बिल्‍कुल ठीक नहीं दिख रहा है। शत्रु कोई नुकसान पहुंचा सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं। मां काली की अराधना करें।  

कुंभ - बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देने की जरूर है। किसी प्रकार का कोई निर्णय न लें। जैसा चल रहा है चलने दें। अपने स्‍वास्‍थ्‍य, बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में किसी प्रकार का कोई रिस्‍क न लें। गणेश जी की वंदना करें। सूर्यदेव को जल दें।

मीन - घरेलू सुख बाधित है। घर में, मां के स्‍वास्‍थ्‍य में कोई समस्‍या हो सकती है। तू-तू, मैं-मैं न करें। वाहन, भूमि, भवन से सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम  मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत खराब समय नहीं कहा जाएगा। हरी वस्‍तु दान करें। गणेश जी की वंदना करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें