Solar Eclipse 2019 आज, जानें सूतक का समय और भारत में कैसे लाइव देखें ग्रहण
2 जुलाई को लग रहा पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। इसलिए ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रहण के सूतक का प्रभाव उन्हीं स्थानों पर होता है, जहां ग्रहण के दौरान सूर्य या चंद्रमा की रोशनी...
2 जुलाई को लग रहा पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। इसलिए ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रहण के सूतक का प्रभाव उन्हीं स्थानों पर होता है, जहां ग्रहण के दौरान सूर्य या चंद्रमा की रोशनी पड़ती है। हालांकि यहां हम पाठकों की जानकारी के लिए सूतक का समय बता रहे हैं।
कब लगेगा सूतक
2 जुलाई की रात से लगने वाले खग्रास सूर्यग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले यानी दिन में 10.25 बजे से शुरू हो जाएगा। लेकिन भारत में ग्रहण नहीं होने के कारण सूतक का प्रभाव नहीं माना जाएगा। गौरतलब है कि ग्रहण के सूतक का प्रभाव उन्हीं स्थानों पर होता है, जहां ग्रहण के दौरान सूर्य या चंद्रमा की रोशनी पड़ती है।
ऐसे देखें सूर्य ग्रहण लाइव
मंगलवार को लग रहा सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। हालांकि इंटरनेट पर कई प्लेटफॉर्म पर इसे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखा जा सकता है। भारतीय समयानुसार, यह पूर्ण सूर्य ग्रहण रात्रि में 10 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा। भारत में लोग यूट्यूब पर आगामी सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।