Hindi Newsधर्म न्यूज़Share these Bhai Dooj 2023 Wishes quotes and shayari in Hindi to your brother or sister on bhai dooj

Bhai Dooj: इस भाई दूज इन शुभ संदेशों से भाई-बहन को कहें-'हैप्पी भाई दूज 2023'

Bhai Dooj Wishes : भाई दूज के मौके पर बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उनके दीर्घ आयु और सुखी जीवन की कामना करती हैं। इस पर्व को खास बनाने के लिए आप भी अपनों को भैया दूज की शुभकामनाएं जरूर भेजें।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 09:31 PM
share Share
Follow Us on

Bhai Dooj 2023 Wishes In Hindi: इस साल 14 और 15 नवंबर को दो दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा। रक्षा बंधन की तरह भाई दूज का त्योहार भी भाई-बहनों के प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना गया है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं। उनकी आरती करती हैं और उनके दीर्घ आयु और सुखी जीवन की कामना करती हैं। वहीं, भाई अपने बहनों का आशीर्वाद लेते हैं और उन्हें उपहार देते हैं।  इस शुभ मौके पर आप भी अपने भाई या बहन को भाईदूज के बेहद स्पेशल शुभकामना संदेश भेजकर उनके चेहरे पर प्यारी-सी मुस्कान ला सकते हैं। आइए देखते हैं-

दिल की कामना है कि आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे,
कामयाबी आपके कदम चूमे और
हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे।
भाई दूज की शुभकामनाएं!

बहन करती है भाई का दुलार,
उसे चाहिए बस उसका प्यार,
नहीं करती किसी तोहफे की चाह,
बस भाई को मिले खुशियां अथाह।
हैप्पी भाई दूज 2023!

भाई की आंखों की तारा होती है बहना,
जिगर का टुकड़ा होती है बहना,
भाई की लाज का गहना होती है बहना
बहना है तो जीवन है,
भाई दूज की हार्दिक बधाई!

आरती की थाली मैं सजाऊं
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं
संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं
भाई दूज की शुभकामनाएं!

फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ
आज मेरा भाई मेरे घर आया है
लेकर तोहफे में बचपन की यादें
भाई-बहन का रिश्ता निभाया है।

Happy Bhai Dooj 2023!

भाई दूज का है आया शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा खूब।  
भाई दूज की शुभकामनाएं !

थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj 2023! 

अगला लेखऐप पर पढ़ें