Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Shardiya Navratri Ashtami Wishes and SMS: Durga Ashtami Maha Ashtami Greetings Images Status Messages

Maha Ashtami Wishes 2023: 'मां दुर्गा करेंगी सारे दुखों का नाश..!', इन चुनिंदा SMS से अपनों को भेजें अष्टमी की बधाई

Maha Ashtami Wishes and SMS 2023: नवरात्रि की अष्टमी तिथि बहुत ही लाभकारी मानी गई है। इस दिन मां महागौरी की पूजा करने का विधान है। आप भी अष्टमी की इन खास मैसेज से भेजें बधाई-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 05:59 AM
share Share

Navratri Ashtami Wishes and Images 2023: नवरात्रि का पावन पर्व अब समापन की ओर है। यूं तो नवरात्रि के हर दिन का अपना महत्व होता है लेकिन अष्टमी तिथि काफी महत्वपूर्ण मानी गई है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा का विधान है। इस दिन लोग मां की पूजा-अर्चना करने के साथ ही कन्या पूजन भी करते हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि 22 अक्टूबर, रविवार को है। अष्टमी तिथि पर लोग अपने प्रियजनों को माता रानी की भक्ति से भरपूर खास बधाई संदेश भेजते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से भेजें अपनों को अष्टमी की बधाई-

मां दुर्गा लाए खुशियां और सुख समृद्धि
महालक्ष्मी करे धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दुर्गा अष्टमी का त्योहार।

दुर्गा अष्टमी का यह प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में खुशियां लाएं अपार,
मां दुर्गा विराजे आपके द्वार,
हमारी इन मनोकामना को आप करो स्वीकार।
नवरात्रि अष्टमी की बधाई

जीवन में खुशियां कभी ना रहे दूर,
घर में रहे मां लक्ष्मी का वास,
महा अष्टमी की बधाई देते हैं हम आपको
मां दुर्गा करेगी आपकी सारे दुखों का नाश।

जीवन में हो खुशियों का विस्तार,
हजार ऊंचाइयों को छूए आपका कारोबार,
हर संकट दूर हो जाए जीवन से
ऐसा हो आपका दुर्गा अष्टमी का त्योहार।
अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

चांद का सफर किया है लोगों ने
आप उससे भी ऊपर जाएं,
हमारी तरफ से आपको महा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

धन-संपत्ति से भरपूर हो जीवन
खुशियों से चमकते रहे धरती आकाश,
दुर्गा अष्टमी की बधाई हो आपको
मां दुर्गा पर रखना सदा विश्वास।
हैप्पी अष्टमी 2023

- “देवी दुर्गा हमें शाश्वत शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाए। वह हमें हमारे जीवन में आने वाली बुराइयों को हराने की शक्ति प्रदान करें!"

-देवी दुर्गा आपको अच्छाई के लिए लड़ने और बुराई पर विजय पाने की शक्ति दें। दुर्गा अष्टमी के आनंदमय उत्सव के लिए मेरी विशेष शुभकामनाएं भेज रहा हूं।"

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें