शनिवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये काम, बन जाएंगे बिगड़े काम
shanivar ke upay hanuman ji totke : शनिवार का दिन विधि- विधान से हनुमान जी की पूजा- अर्चना करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। हनुमान जी की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 July 2022 09:47 PM
Share
शनिवार का दिन विधि- विधान से हनुमान जी की पूजा- अर्चना करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। हनुमान जी की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। हनुमान जी इस कलयुग में जागृत देव हैं और अजर- अमर हैं। हनुमान जी को प्रसन्र करना काफी आसान होता है। आइए जानते हैं हनुमान जी को प्रसन्न करने के आसान उपाय...
घी की ज्योत जलाएं
- घर के मंदिर में घी की ज्योत प्रज्वलित करें। घी की ज्योत जलाने के बाद हनुमान जी का आवाहन करें और अधिक से अधिक ध्यान करें।
हनुमान चालीसा का पाठ करें
- हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिल जाती है। आज एक से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हनुमान जी को भोग लगाएं
- आज हनुमान जी को भोग अवश्य लगाएं। आप अपनी इच्छानुसार कुछ भी भोग लगा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है।
रोजाना इन उपायों को करने से बरसेगी शिवजी और माता पार्वती की कृपा, दुख- दर्द होंगे दूर
राम नाम का संकीर्तन करें
- हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है भगवान श्री राम के नाम का संकीर्तन। ऐसा माना जाता है जहां राम नाम का संकीर्तन होता है वहीं हनुमान जी का वास होता है। हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए राम नाम का संकीर्तन जरूर करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।