Hindi Newsधर्म न्यूज़shani nakshtra parivartan before total solar eclipse April Horoscope Rashifal predictions

Total solar eclipse से पहले shani बदल रहे नक्षत्र, कुंभ समेत इन राशियों का भाग्य होगा तेज

shani nakshtra parivartan before total solar eclipse शनि 6 अप्रैल को अपना नक्षत्र बदल रहे हैं। शनि का नक्षत्र परिवर्तन ऐसे समय में हो रहा है, जब दो दिन बाद पूर्ण सूर्य् ग्रहण लगने जा रहा है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 March 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on

April Horoscope Rashifal predictions शनि 6 अप्रैल को अपना नक्षत्र बदल रहे हैं। शनि का नक्षत्र परिवर्तन ऐसे समय में हो रहा है, जब दो दिन बाद पूर्ण सूर्य् ग्रहण लगने जा रहा है। आपको बता दें कि अभी शनि शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं जल्द ही अप्रैल में ये पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे और इसके बाद फिर अक्टूबर में शतभिषा नक्षत्र में चले जाएगें। शनि का नक्षत्र परिवर्तन 6 अप्रैल को और 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। शनि और सूर्य के ये बड़े बदलाव कुछ राशियों में भी बदलाव और अच्छे प्रभाव लाएंगे। आइए जानें शनि कुंभ राशि में रहते हुए नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं, ऐसे में क्या प्रभाव पड़ेंगे विभिन्न राशियों पर-

कन्या- कन्या राशि के स्वामी बुध हैं। ऐसे में शनि और बुध की दोस्तीी इस राशि के लोगों को सफलता दिलाएगी, आपको भाग्य का साथ मिलेगा। कई काम जो पेंडिग थे चल निकलेंगे। परिवार में अच्छे दिन और नौकरी में फायदा मिलेगा।

वृश्चिक राशि- इस राशि के लोगों के लिए समय अच्छा है। इस राशि के लोगों के लिए लवलाइफ अच्छी होगी, साथ आप जो बदलाव चाहते थे, वैसा मनमाफिक बदलाव आपकी लाइफ में होगा। आपकी लवलाइफ में पार्टनर आपकी बात को मानेगा और झगड़े काफी हद तक कम हो जाएंगे। इन सभी समस्याओं में आपको फायदा होगा।

कुंभ राशि के लिए भी शनि अच्छा समय लेकर आ रहे हैंं। बिजनेस में लाभ और नौकरी में फायदा कुल मिलाकर आपके लिए समय अच्छा है। कुंभ राशि में ही शनि है, इसलिए इस राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और आपकी लाइफ ईजी हो जाएगी।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें