Hindi Newsधर्म न्यूज़Shadashtak Yoga formed by Surya shani and mangal gochar zodiac luck unlucky zodiac

सूर्य, मंगल और शनि का बन रहा है षडाष्टक योग, सितंबर में इन राशियों को हर काम में मिलेगी विजय, धन के मामले में खराब संकेत

17 सितंबर को रात में 4:11 के बाद सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश होगा जहां पर पहले से ही मंगल संरक्षण कर रहे हैं परिणाम स्वरूप सूर्य एवं मंगल का योग संबंध बनेगा तथा शनि के साथ इनका षडाष्टक योग भी बनेगा

Anuradha Pandey ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी, नई दिल्लीMon, 4 Sep 2023 10:11 PM
share Share
Follow Us on

17 सितंबर को रात में 4:11 के बाद सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश होगा जहां पर पहले से ही मंगल संरक्षण कर रहे हैं परिणाम स्वरूप सूर्य एवं मंगल का योग संबंध बनेगा तथा शनि के साथ इनका षडाष्टक योग भी बनेगा जो निश्चित तौर पर बड़ा परिवर्तन होगा जिसे समाज पर बहुत व्यापक प्रभाव दिखाई देगा। सूर्य भी अग्नि तत्व कारक ग्रह है तथा मंगल भी अग्नि तत्व कारक ग्रह है ऐसे में दो अग्निकारक तत्वों का कन्या राशि में गोचर करना एक व्यापक प्रभाव की तरफ इशारा कर रहा है। सितंबर महीने में गुरु तथा शनि के वक्री होने के साथ-साथ राहु एवं केतु का वक्री होना एक बड़े परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा है क्योंकि ज्योतिषीय दृष्टिकोण से एक राशि में सर्वाधिक गोचर करने वाले ग्रहों में शनि लगभग ढाई वर्ष रहकर गोचर करते हैं तथा अपना पूर्ण प्रभाव स्थापित कर पाने में सफल होते हैं इसके बाद राहु और केतु लगभग 18 महीने तक एक राशि में रहकर अपना प्रभाव स्थापित करते हैं तो वही देवगुरु बृहस्पति लगभग 13 महीने तक एक रात में रहकर अपना प्रभाव स्थापित करते हैं इस प्रकार सर्वाधिक कल तक एक राशि में गोचर करने वाले चार ग्रह शनि बृहस्पति राहु एवं केतु वक्री रहेंगे तथा मंगल सूर्य का योग बनेगा जिसका शनि के साथ एवं राहु के साथ षडाष्टक योग भी बनेगा परिणाम स्वरूप चराचर जगत सहित सभी राशियों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

मेष :- संतान पक्ष से शुभ समाचार । अध्ययन अध्यापन में प्रगति । आय के संसाधनों में प्रगति एवं परिवर्तन । गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि। मातृ सुख में वृद्धि । मानसिक चिंता में वृद्धि । प्रतियोगिता से जुड़े कार्यों में प्रगति।विरोधियों पर विजय की स्थिति।

वृष :- सामाजिक पद प्रतिष्ठा में वृद्धि। सरकारी तंत्र से लाभ की संभावना। कार्य स्थल पर प्रगति एवं परिवर्तन।गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि । आंतरिक डर संभव। प्रेम संबंधों में सुधार । दांपत्य जीवन मधुर । यात्रा एवं यात्रा खर्च में वृद्धि । सीने एवं पेट की तकलीफ।

मिथुन :- पारिवारिक कार्यों में प्रगति। धन वृद्धि। पराक्रम एवं सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि । आर्थिक गतिविधियों में सुधार की स्थिति। कार्यों में भाग्य का साथ प्राप्त होगा। क्रोध में अचानक तीव्रता संभव। स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा । प्रेम संबंधों में सुधार।

कर्क :- आर्थिक गतिविधियों एवं धन संबंधित कार्यों में प्रगति । पारिवारिक कार्यों में सुधार । पराक्रम,सामाजिक प्रतिष्ठा एवं कार्य क्षमता में वृद्धि । क्रोध में अचानक वृद्धि संभव । साने की तकलीफ में वृद्धि संभव । पेट एवं पैर की समस्या संभव।

सिंह :- सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल। साझेदारी के कार्यों को लेकर प्रगति। दैनिक आय के संसाधनों में प्रगति । संतान पक्ष को लेकर चिंता की स्थिति । भोग विलासिता पर खर्च की स्थिति । वाणी की तीव्रता में वृद्धि की संभावना।

कन्या :- अचानक धन लाभ की स्थिति बनेगी । यात्रा खर्च में वृद्धि की संभावना । क्रोध में भी अधिकता ।शत्रुओं पर विजय की स्थिति । पेट एवं पैर की समस्या से तनाव । वाणी की तीव्रता में वृद्धि। जीवनसाथी को लेकर तनाव । प्रेम संबंधों में टकराव।

तुला :-  संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा । आय के संसाधनों में प्रगति एवं परिवर्तन संभव। जीवन साथी पर खर्च की संभावना। क्रोध में वृद्धि। दैनिक आय को लेकर संघर्ष संभव । कार्य स्थल पर प्रगति एवं परिवर्तन।गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि।

वृश्चिक :- सामाजिक पद प्रतिष्ठा सम्मान में सकारात्मक परिवर्तन। सीने की तकलीफ एवं आंतरिक डर की स्थिति । आर्थिक गतिविधियों को लेकर मन प्रसन्न रहेगा ।प्रतियोगिता में विजय एवं शत्रुओं पर विजय की स्थिति ।प्रेम संबंधों में सुधार एवं जीवनसाथी से मधुरता।

धनु :- भाई, बंधुओ, मित्रों के सहयोग सानिध्य में वृद्धि।कार्यों में भाग्य का साथ प्राप्त होगा । जीवनसाथी से सहयोग एवं प्रेम संबंधों में सुधार की स्थिति। मानसिक चिंतन में वृद्धि। संतान पक्ष को लेकर मन अप्रसन्न रहेगा।आर्थिक गतिविधियों में अवरोध।

मकर :- वाणी की तीव्रता में वृद्धि । पारिवारिक कार्यों में प्रगति एवं परिवर्तन। सीने की तकलीफ में वृद्धि। माता के स्वास्थ्य को लेकर तनाव की स्थिति । क्रोध में वृद्धि। प्रेम संबंधों में सुधार एवं दांपत्य जीवन में मधुरता। पिता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कुंभ :- मनोबल में वृद्धि । सामाजिक,पद प्रतिष्ठा, सम्मान को लेकर थोड़ा संघर्ष संभव। सरकारी व्यक्ति के कारण मन अप्रसन्न रह सकता है। आर्थिक गतिविधियों में थोड़े व्यवधान के साथ प्रगति। जीवनसाथी से टकराव की स्थिति। प्रेम संबंधों की शुरुआत। भाग्य में अवरोध।

मीन :- संतान को लेकर मन में अप्रसन्नता । क्रोध में तीव्रता संभव। वाणी की तीव्रता में वृद्धि संभव । दांत की एवं आंखों की समस्या से कष्ट संभव । धन संबंधित कार्यों में प्रगति । रोजगार एवं व्यापार में वृद्धि। प्रतियोगिता एवं मुकदमों में विजय की स्थिति। पारिवारिक चिंता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें