साल 2022 की समाप्ति से पहले कर लें ये उपाय, शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या समेत सभी दुखों का होगा अंत
Saturday Upay to Please Shanidev: 31 दिसंबर को शनिवार होने के कारण साल के आखिरी दिन शनिदेव को प्रसन्न करने का खास संयोग बन रहा है। आप भी जान लें शनिदेव को प्रसन्न करने के आसान उपाय-
Shaniwar Upar for Shani Sate Sati and Shani Dhaiya: ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय देवता व कर्मफल दाता कहा गया है। शनि ग्रह को नवग्रहों में एक पापी और क्रूर ग्रह कहा जाता है। शनि के अशुभ प्रभावों से हर कोई भयभीत रहता है। शनि के अशुभ होने पर व्यक्ति का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है। इस समय कुंभ, मकर और धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती और मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ खास उपाय बताए गए हैं। 31 दिसंबर साल 2022 का आखिरी दिन है। खास बात यह है कि इस दिन शनिवार है। 31 दिसंबर यानी साल के आखिरी दिन शनिवार होने के कारण शनिदेव को प्रसन्न करने का खास संयोग बन रहा है। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए 31 दिसंबर को करें ये खास उपाय...
हनुमान चालीसा का पाठ करें
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। रोजाना नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
शनिदेव को तेल अर्पित करें
शनिवार को शनिदेव को तेल अर्पित किया जाता है। ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है।
पीपल के वृक्ष की पूजा करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के वृक्ष की पूजा- अर्चना करने से शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिल जाती है। शनिवार के दिन पीपल पर जल चढ़ाएं।
बजरंग बाण का पाठ
बजरंग बाण का पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सभी तरह के दुख- दर्द, भय को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ जरूर करें। आप रोजाना भी बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।