Sarkari Naukri : 10वीं पास युवाओं के लिए डाक घर में नौकरी का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा 581 पदों पर भर्ती
India post gds recruitment 2021 : 10वीं पास के लिए डाक घर में भर्ती का सुनहरा मौकै है। उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 581 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के...
India post gds recruitment 2021 : 10वीं पास के लिए डाक घर में भर्ती का सुनहरा मौकै है। उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 581 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। भर्ती प्रक्रिया इस समय चल रही है और आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस आधार पर होगा चयन-
- उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे। अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा।
आयु सीमा-
- इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 23 अगस्त 2021 तक 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट अधिकतम आयुसीमा में दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए और 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है। 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ी होना भी जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से स्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी।
इच्छुक उम्मीदवार appost.in या appost.in/gdsonline पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं
आधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 0135-2655911, uttarakhandgdsenquiry@gmail.com
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।