Hindi Newsधर्म न्यूज़Saphala Ekadashi on 7 January note down puja time vidhi Dwadashi and vrat paran time

Saphala Ekadashi: सफला एकादशी आज, नोट कर लें पूजा मुहूर्त, विधि, द्वादशी और व्रत पारण समय

Saphala Ekadashi Aaj: आज रखा जाएगा साल की पहली एकादशी का व्रत। मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी का व्रत रखने से समस्त इच्छाएं और काम सफल हो जाते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 Jan 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on

Saphala Ekadashi 2024: पौष माह में आने वाली एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। सफला एकादशी पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। पंचांग के अनुसार, यह पर्व 7 जनवरी को पड़ रहा है। रविवार को पूरे विधि-विधान से विष्णु भगवान की उपासना की जाएगी। श्रीहरि को प्रसन्न करने के लिए यह दिन बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी का व्रत रखने से समस्त इच्छाएं और काम सफल हो जाते हैं। इसलिए आइए जानते हैं सफला एकादशी तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत पारण का सही समय-

कब है सफला एकादशी?
इस साल सफला एकादशी  जनवरी 07, 2024 को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, 7 जनवरी के दिन 12:41 ए एम से एकादशी तिथि की शुरुआत होगी, जो 8 जनवरी के दिन 12:46 ए एम मिनट तक रहेगी।

शुभ मुहूर्त-
सफला एकादशी की शुरुआत -  जनवरी 07, 2024 को 12:41 ए एम बजे
सफला एकादशी समाप्त - जनवरी 08, 2024 को 12:46 ए एम बजे 
व्रत पारण समय - 8 जनवरी 2024, 6:57 ए एम से 09:03 ए एम
द्वादशी समाप्ति- 11:58 पी एम, 8 जनवरी 2024

पूजा-विधि 
स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें
भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें
प्रभु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें
अब प्रभु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें
मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें
संभव हो तो व्रत रखें और व्रत लेने का संकल्प करें
सफला एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें
पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें
प्रभु को तुलसी सहित भोग लगाएं
अंत में क्षमा प्रार्थना करें

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें