Saphala Ekadashi 2019: भूलकर भी एकादशी के दिन न करें ये काम, भगवान विष्णु हो जाएंगे नाराज
आज इस साल की सबसे अंतिम एकादशी है। बता दें, आज यानी 22 दिसंबर को इस साल की आखिरी एकादशी जो कि सफला एकादशी है उसका व्रत रखा जा रहा है। सनातन धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व होता है। शास्त्रों...
आज इस साल की सबसे अंतिम एकादशी है। बता दें, आज यानी 22 दिसंबर को इस साल की आखिरी एकादशी जो कि सफला एकादशी है उसका व्रत रखा जा रहा है। सनातन धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व होता है। शास्त्रों में एकादशी की तिथि को बेहद शुभ और सर्वश्रेष्ठ तिथि माना जाता है।
कहा जाता है कि इस व्रत को रखने वाले व्यक्ति को जीवन में सफलता के साथ मोक्ष की प्राप्ति भी होती है। लेकिन इस व्रत को रखने के कुछ खास नियम भी बताए गए हैं जिनका पालन व्रत रखने वाले हर व्रती को करना चाहिए। ऐसे में आइए जान लेते हैं आखिर कौन से हैं वो नियम जिसे सफला एकादशी के व्रत को रखते हुए ध्यान में रखना चाहिए।
सफला एकादशी की तिथि और शुभ मुहूर्त
-तिथि - 22 दिसंबर, रविवार
-एकादशी तिथि प्रारंभ - 21 दिसंबर को शाम 5 बजकर 15 मिनट से
-एकादशी तिथि समापन- 22 दिसंबर को दोपहर 3 बजकर 22 मिनट तक
-व्रत पारण का समय - 23 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 10 मिनट से सुबह 9 बजकर 14 मिनट तक
एकादशी पर भूलकर न करें ये काम-
-सालभर में 24 एकादशी आती हैं। इन सभी 24 एकादशियों में चावल का सेवन करना वर्जित बताया गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार एकादशी के दिन चावल खाने से मनुष्य का अगला जन्म रेंगने वाले जीव की योनि में होता है।
-एकादशी का व्रत भगवान विष्णु की आराधना का होता है। इस दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए व्रत के दौरान खान-पान और अपने व्यवहार में संयम के साथ सात्विकता भी बरतनी चाहिए।
-सनातन धर्म में सभी व्रतों में एकादशी का व्रत बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन व्रती को भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए किसी भी व्यक्ति से बात करने के लिए कठोर शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस दिन क्रोध और झूठ बोलने से बचना चाहिए।
-एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए लेकिन शाम के समय सोना नहीं चाहिए।
सफला एकादशी के दिन करें ये काम-
-सफला एकादशी के दिन व्यक्ति को दान अवश्य करना चाहिए।
-एकादशी के दिन गंगा स्नान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
-जल्दी विवाह करना चाहते हैं तो एकादशी के दिन केसर, केला या हल्दी का दान करना चाहिए।
-एकादशी का व्रत करने से पारिवारिक सुख के साथ मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।