Sakat Chauth 2024 kab hai: साल 2024 में कब है सकट चौथ व्रत, पढ़ें शुभ मुहूर्त
Sakat Chauth 2024 date : सकट चौथ का व्रत माघ मास की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। पैष माह खत्म होने के बाद इस व्रत को किया जाता है। इस साल सकट चौथ व्रत 29 जनवरी को रखा जाएगा। इस व्रत में महिलाएं निर्
Sakat Chauth 2024 date: सकट चौथ का व्रत माघ मास की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। पैष माह खत्म होने के बाद इस व्रत को किया जाता है। इस साल सकट चौथ व्रत 29 जनवरी को रखा जाएगा। इस व्रत में महिलाएं निर्जला व्रत रह कर भगवान गणेश और सकट माता की पूजा करती है। सभी माताएं अपनी संतान के लिए यह व्रत रखती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गणपति ने देवताओं का संकट दूर किया था। इस दिन प्रसाद में तिल कुटा बनाया गया और उसी का भोग गणपति को लगाया जाता है।
इस साल चतुर्थी तिथि 29 जनवरी 2024 को सुबह 06:10 ए एम बजे शुरू होगी और 30 जनवरी को 08:54 ए एम बजे तक रहेगी। सकट चौथ चन्द्रोदय समय - 08:41 पी एम
यह भी मान्यता है कि सकट चौथ के दिन ही भगवान गणेश को 33 करोड़ देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।तभी से यह तिथि गणपति पूजन की तिथि बन गई।कहा जाता है कि इस दिन गणपति किसी को खाली हाथ नहीं जाने देते हैं। इसलिए माताएं इस दिन निर्जला व्रत रहकर अपने पुत्र की दीर्घ आयु की कामना करती हैं। इस दिन पूरे दिन निर्जला रहकर चंद्र दर्शन होने पर चंद्रदेव को अर्घ्य देकर तिल का प्रसाद ग्रहण किया जाता है। सकट चौथ के दिन तिल का दान भी किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।