Hindi Newsधर्म न्यूज़Safla Ekadashi Kab hai:When is New year 2024 first Safla Ekadashi 2024 know Ekadashi date

Safla Ekadashi January 2024:नए साल जनवरी की शुरुआत सफला एकादशी के साथ, जानें कब है सफला एकादशी

Safla Ekadashi know date: जो लोग एकादशी का व्रत रखते हैं, उनके लिए पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि के बारे में जानना जरूरी होता है। एक महीने में दो एकादशी आती हैं। अब पूर्णिमा के बाद 7 जनवरी को साल की पह

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 10:51 AM
share Share
Follow Us on

Safla Ekadashi January 2024 kab hai: जो लोग एकादशी का व्रत रखते हैं, उनके लिए पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि के बारे में जानना जरूरी होता है। एक महीने में दो एकादशी आती हैं। अब पूर्णिमा के बाद 7 जनवरी को साल की पहली एकादशी होगी। यह पौष मास की एकादशी होगी, जिसे सफला एकादशी कहते हैं। दरअसल सफला एकादशी का विशेष महत्व है, इसमें दान-पुण्य किया जाता है। दरअसल यह एकादशी खरमास में है इसलिए इस एकादशी पर व्रत और दान का खास महत्व है। यह एकादशी जनवरी की देररात 12 बजकर 41 मिनट पर लगेगी और इस तिथि का समापन 8 जनवरी की रात 10 बजकर 41 मिनट पर होगा। इस तरह इस एकादशी की तिथि पर कोई संशय नहीं है। उदया तिथि के अनुसार एकादशी तिथि 7 जनवरी को ही पड़ रही है। इस दिन पूरे दिन व्रत रखें और अगले दिन द्वादशी में किसी ब्रह्मण को खाना खिलाकार दान दक्षिणा जरूर दें। सूर्योदय से पहले तिथि पड़ने के कारण उदया तिथि मानी जाएगी और पूरे दिन एकादशी तिथि होगी।

इससे पुण्य प्राप्त होता है। यह व्रत भी भगवान विष्णु को समर्पित है। हर एकादशी पर व्रत की कथा और महात्मय जरूर सुनना चाहिए। पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। 

कब है नए साल की पहली सफला एकादशी 2024
जनवरी 7, 2024, रविवार सफला एकादशी-पौष, कृष्ण एकादशी
प्रारम्भ - 12:41 ए एम, जनवरी 07
समाप्त - 12:46 ए एम, जनवरी 08

पौष पुत्रदा एकादशी 2024
जनवरी 21, 2024, रविवार पौष पुत्रदा एकादशी
पौष, शुक्ल एकादशी
प्रारम्भ - 07:26 पी एम, जनवरी 20
समाप्त - 07:26 पी एम, जनवरी 21

एकादशी व्रत पूजा सामग्री लिस्ट

  • श्री विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति
  • पुष्प
  • नारियल 
  • सुपारी
  • फल
  • लौंग
  • धूप
  • दीप
  • घी 
  • पंचामृत 
  • अक्षत
  • तुलसी दल
  • चंदन 
  • मिष्ठान
  • डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें