Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2021 Exam Date : The government made special preparations for the successful conduct of the reet exam - cm Gehlot - Astrology in Hindi

REET 2021 : रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सरकार ने की विशेष तैयारियां- गहलोत

REET 2021 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में 26 सितंबर को होने वाली अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं...

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, जयपुर Thu, 23 Sep 2021 08:24 PM
share Share

REET 2021 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में 26 सितंबर को होने वाली अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं और रीट को लेकर षड़यंत्र कर पेपरलीक जैसी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि 16 लाख अभ्यर्थियों वाली अभी तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं। पेपर के संबंध में किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। रीट को लेकर षडयंत्र कर पेपरलीक जैसी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज दोपहर में मुख्यमंत्री निवास पर समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में शिक्षा मंत्री, परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष, शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारीगण, समस्त संभागीय आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस कमिश्नर, जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक जुड़ेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें