Raksha Bandhan Wishes : इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें भाई- बहन के पावन त्योहार रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
हिंदू धर्म में इस त्योहार का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई बहन को उपहार देता है और उम्र भर रक्षा करने का वचन भी देता है।
रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा। बुधवार को दिनभर भद्रा होने के कारण अधिकांश लोगों ने त्योहार नहीं मनाया। रक्षाबंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि और अपराह्र काल में मनाना शुभ होता है, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि भद्राकाल नहीं होना चाहिए। हिंदू पंचांग की गणना के मुताबिक इस वर्ष श्रावणी पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त की सुबह 10:58 मिनट से हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07:05 मिनट पर होगा।
हिंदू धर्म में इस त्योहार का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई बहन को उपहार देता है और उम्र भर रक्षा करने का वचन भी देता है। रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए खूबसूरत संदेश भी भेजे जाते हैं। आप इस रक्षाबंधन इन खूबसूरत संदेशों के जरिए भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं...
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान
भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
मेरी प्यारी बहना,
मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है,
मेरे जीवन का कोना-कोना।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में...
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहें ढूंढ लो सारा जहान...
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।