Raksha Bandhan Status: रक्षाबंधन पर ये प्यार भरे मैसेज भेज भाई-बहन मिटाएं दूरियां
Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन का प्यार अनमोल होता है। यह बंधन न सिर्फ रक्षा का प्रतीक होता है, बल्कि यह हमें आपसी स्नेह और समर्थन का अहसास दिलाता है।
Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन का प्यार अनमोल होता है। यह बंधन न सिर्फ रक्षा का प्रतीक होता है, बल्कि यह हमें आपसी स्नेह और समर्थन का अहसास दिलाता है। इस प्यार भरे रिश्ते में छिपे होते हैं, भावुकता के रंग, जो जीवन के हर मोड़ पर हमें साहस और साथ का एहसास कराते हैं। वहीं, रक्षा बंधन के इस खास मौके पर, कुछ भाई-बहन काम के सिलसिले में या अन्य कारणों से एक दूसरे से मिल नहीं पाते। ऐसे में अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की बधाई देने के लिए इन खूबसूरत मैसेज और शायरियों को शेयर करें और उन्हें स्पेशल फील करवाएं।
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां हैं तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।
मैं खुशनसीब हूँ जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।
खुशकिस्मत होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में,
भाई-बहन का ये प्यार है।
हल्दी है तो चन्दन है,
राखी है तो रिश्तों का बंधन है,
“हैप्पी रक्षा बंधन”
Happy Raksha Bandhan
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।