Hindi Newsधर्म न्यूज़Raksha Bandhan 2020 Wishes Quotes SMS Messages Status for Whatsapp and Facebook

Raksha Bandhan 2020 Wishes: इन बेहतरीन शायरी और मैसेजेज से भेजें अपने भाई-बहन को राखी की बधाई

आज देशभर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Wishes 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है। राखी का त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई को कलाई पर रक्षासूत्र बांध पर...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 3 Aug 2020 07:21 AM
share Share

आज देशभर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Wishes 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है। राखी का त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई को कलाई पर रक्षासूत्र बांध पर लंबी आयु की कामना करती हैं। आपको बता दें कि इस साल रक्षाबंधन पर विशेष संयोग बन रहे हैं। सोमवार के आखिरी सोमवार और रक्षाबंधन का संयोग अद्भुत है। इसके अलावा इस साल सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। इस साल राखी पर ग्रहण या भद्रा का भी साया नहीं है।

रक्षाबंधन पर भाई-बहन एक-दूसरों को बधाई देने के साथ प्यार भरे मैसेज या शायरी को सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं। अगर आप भी अपनों को देना चाहते हैं राखी की बधाई, तो इन मैसेजेज को भेजकर जीत सकते हैं उनका दिल-

1. याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्योहार

2. चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार

3. रक्षाबंधन का त्‍योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है,
मुबारक को राखी का त्योहार

4. आया राखी का त्योहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

5. आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें