Raksha Bandhan 2020: रक्षा बंधन पर शेयर करें ये शानदार मैसेज और SMS
रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच के मजबूत रिश्ते के सेलीब्रेशन का दिन है। इस त्योहार के पीछे कई कहानियां है लेकिन इस दिन का महत्व इसके नाम रक्षा का बंधन में ही छुपा है। इस दिन बहन अपने भाई के...
रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच के मजबूत रिश्ते के सेलीब्रेशन का दिन है। इस त्योहार के पीछे कई कहानियां है लेकिन इस दिन का महत्व इसके नाम रक्षा का बंधन में ही छुपा है। इस दिन बहन अपने भाई के राखी बांधती हैं और भाई बहन की रक्षा करने का वचन देता है। इस दिन को सलूनों, राखी पूर्णिमा और राखरी भी कहते हैं। यह सावन के महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस साल यह 3 अगस्त को मनाई जा रही है। इस राशी अगर आप अपनी बहन के पास नहीं हैं तो इन संदेशों से अपनी बहन को राशि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
राखी के त्योहार पर भेजें अपनों को ये खास संदेश-
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।।
- रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार
रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने
अपनी भाई की कलाई पर प्यार।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।