Hindi Newsधर्म न्यूज़rakhi kab bandhe raksha bandhan manane ka sabse shubh samay

Rakhi : क्या आज पूरे दिन मना सकते हैं रक्षा बंधन? ज्योतिषाचार्य से जानें सबकुछ

rakhi kab bandhe raksha bandhan : ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि पूर्णिमा तिथि गुरुवार सुबह 7.05 बजे तक रहेगी। बुधवार को पूर्णिमा शुरू होते ही लगा भद्राकाल रात 9.01 बजे समाप्त हुआ।

Yogesh Joshi संवाददाता, लखनऊThu, 31 Aug 2023 05:17 AM
share Share

भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन बुधवार को कई परिवारों में मनाया गया। रात 9.01 बजे के बाद बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। वहीं उदय-व्यापिनी पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त को पूरे दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा। बस दोपहर डेढ़ बजे से तीन बजे तक राहुकाल रहेगा। इस दौरान डेढ़ घंटे राखी बांधना ठीक नहीं होगा।

ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि पूर्णिमा तिथि गुरुवार सुबह 7.05 बजे तक रहेगी। बुधवार को पूर्णिमा शुरू होते ही लगा भद्राकाल रात 9.01 बजे समाप्त हुआ। इसके बाद भद्रा रहित पूर्णिमा को कई परिवारों में राखी का त्योहार मनाया गया। इसलिए रक्षासूत्र बांधने का शुभ मुहूर्त गुरुवार सुबह 7.05 बजे तक रहेगा। कई लोग रात के वक्त राखी नहीं बांधते, इसलिए गुरुवार को उदय-व्यापिनी पूर्णिमा तिथि को पूरे दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें