Rakhi 2023: भद्राकाल की वजह से इस दिन नहीं मनेगी राखी, ज्योतिषाचार्य से जानें किस दिन मनेगा रक्षाबंधन
Rakhi 2023: श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षा सूत्र का महापर्व मनाया जाता है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी भद्रा के चलते तिथियों के उलट फेर से यह पर्व 30 व 31 अगस्त को दोनों दिन मनाया जायेगा।
Rakhi: श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा सूत्र (Rakhi 2023) का महापर्व मनाया जाता है। यह पर्व भद्रा में कदापि संपन्न नहीं करना चाहिए। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी भद्रा के चलते तिथियों के उलट फेर से यह पर्व 30 व 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जायेगा। ज्योतिष डा.शैलेश मोदनवाल ने बताया कि 30 अगस्त को दिन में 10.14 बजे से पूर्णिमा तिथि का संयोग मिल रहा है, जबकि इसी दिन सुबह 10.13 बजे से भद्रा लग रही है, जो उक्त दिन रात्रि 08.57 बजे तक है।
पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त को सुबह 07.46 बजे तक ही है, इस प्रकार 30 अगस्त रात्रि 08.58 बजे से 31 अगस्त सुबह 07.46 बजे तक रक्षा बंधन का पर्व मनाना उचित एवं श्रेष्ठ होगा। ज्योतिष एवं वास्तु आचार्य डॉ टी पी त्रिपाठी ने भद्रा उपरांत पूर्णिमा तिथि के संयोग में पर्व को मनाने की बात बतायी।
भद्रा के विषय में वर्णन करते हुए पंडित मुरारी श्याम पांडेय ने बताया कि भद्रा शनि देव की बहन का नाम है, जो भगवान सूर्य और माता छाया की संतान है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भद्रा का जन्म दैत्यों के विनाश के लिए हुआ था। ऐसा माना जाता है रावण को उसकी बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी, जिसकी वजह से रावण का अंत भगवान राम के हाथों हुआ। इसीलिए किसी भी शुभ काम को करते समय इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि भद्रा काल ना चल रहा हो।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।