राजस्थान के कैला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के दौरान लगने वाले लक्खी मेले पर रोक
राजस्थान में करौली के मां कैला देवी मंदिर में आयोजित होने वाले सत्रह दिवसीय चैत्र नवरात्रि का लक्खी मेला वैश्विक महामारी कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है। करौली के अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं...
राजस्थान में करौली के मां कैला देवी मंदिर में आयोजित होने वाले सत्रह दिवसीय चैत्र नवरात्रि का लक्खी मेला वैश्विक महामारी कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है। करौली के अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुदर्शन सिंह तोमर ने आज बताया कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के फैलाव की संभावना को रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस की पालना में आगामी आठ से चौबीस अप्रैल तक आयोजित होने वाले मेले को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। मेले को स्थगित किये जाने के आदेशों के साथ ही जिला प्रशासन ने माँ कैला देवी के भक्तों से अपील की है कि सुरक्षा के मद्देनजर वे करौली के लिए प्रस्थान नहीं करे।
गौरतलब है कि पूवीर् राजस्थान के भरतपुर सम्भाग में आयोजित होने बाले इस मेले में देश से ही नहीं अपितु विदेशों से भी श्रद्धालु माँ कैला देवी के मंदिर में मत्था टेकने पहुंचते है। करौली में आगामी आठ से चौबीस अप्रैल तक आयोजित होना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।