Hindi Newsधर्म न्यूज़Pandit Pradeep Mishra suffered head injury upcoming katha cancelled

पं. प्रदीप मिश्रा के सिर पर लगी चोट, आगामी कथाएं हुईं रद्द, जानें क्या है पूरा मामला

Pandit Pradeep Mishra : पंडित प्रदीप मिश्रा की आगमी कथाओं को रद्द कर दिया गया है। इस बात का जानकारी मंदसौर के पूर्व एमएलए यशपाल सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुई दी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 3 April 2024 11:09 PM
share Share

Pandit Pradeep Mishra : पंडित प्रदीप मिश्रा एक प्रसिद्ध कथावाचक गायक और आध्यात्मिक गुरु हैं। कथावचक पंडित मिश्रा की कथाओं को देश- दुनिया के लोग सुनते हैं। प्रदीप मिश्रा के ज्यादातर प्रवचन कथा शिव पुराण से संबंधित होती हैं और पंडित मिश्रा जी ने कथा वाचन भी शिव पुराण से ही शुरू किया था। पंडित प्रदीप मिश्रा की आगमी कथाओं को रद्द कर दिया गया है। इस बात का जानकारी मंदसौर के पूर्व एमएलए यशपाल सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुई दी।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा में 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक कुबेश्वरधाम के प्रसिद्ध कथा वाचक "पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले" की कथा सुनिश्चित हुई थी, 1 अप्रैल को पंडित मिश्रा जी कथा स्थल पर आए और उन्होंने आयोजन कर्ताओं तथा भक्तजनों को यह जानकारी दी की 29 मार्च को आष्टा में होली पर्व पर रंग के साथ किसी ने नारियल फेंका और वह उनके सर पर आकर लगा जिससे सर में अंदरूनी सूजन आई हुई है, चिकित्सकों ने उन्हें पूर्ण विश्राम की सलाह दी है, पंडित श्री मिश्रा चाहते तो अस्वस्थता के कारण फोन पर ही कथा निरस्त की बात कह सकते थे, किंतु उन्होंने भक्तों और आयोजन कर्ताओं को प्रत्यक्ष में आकर न केवल क्षमा मांगी बल्कि अगले वर्ष उनकी ट्रस्ट के सौजन्य से निशुल्क कथा किए जाने का आश्वासन भी दिया,"भगवान पशुपतिनाथ महादेव" पंडित प्रदीप मिश्रा जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

ब्रेन में सूजन आ गई है - होली के दौरान जगह नारियल सिर पर लगने से चोट लग गई। चोट लगने की वजह से ब्रेन में सूजन आ गई है और डॅाक्टर नें उन्हें आराम करने की सलाह दी है। ब्रेन में सूजन की वजह से ही पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगामी सभी कथाओं को रद्द कर दिया है।

रुद्राक्ष महोत्सव के लिए जाने जाते हैं- पंडित प्रदीप मिश्रा रुद्राक्ष महोत्सव के लिए भी जाने जाते हैं। हर साल सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस महोत्सव में लाखों की संख्या में भक्तजन पहुंचते हैं। 

श्रद्धालु कर रहे हैं जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना- कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य खराब होने की खबर मिलते ही श्रद्धालुगण उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए जिला संस्कार मंच के पदाधिकारियों ने शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम और मरीह माता मंदिर में पहुंचकर हवन यज्ञ का आयोजन किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें