Vastu Tips:घर की इस दिशा में लगाएं हनुमानजी की तस्वीर, जानें वास्तु से जुड़े नियम
Hanuman Ji Photo Vastu Niyam : हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का बड़ा महत्व है। इस दिन हनुमानजी की पूजा-आराधना के लिए उनकी प्रतिमा स्थापित करते समय वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए।
Hanuman Ji Photo Vastu : इस साल 25 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस खास मौके पर अगर आप भी घर में हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करने जा रहे हैं। तो वास्तु से जुड़ी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। मान्यता है कि घर में वास्तु के अनुसार ही देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित करने से पूजा का संपूर्ण फल मिलता है। पूजा स्थल पर वास्तु दोष होने से व्यक्ति को जीवन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए किस दिशा में उनकी प्रतिमा को रखना शुभ होगा?
हनुमानजी की प्रतिमा से जुड़े वास्तु :
-वास्तु के अनुसार, हनुमानजी की प्रतिमा या तस्वीर को दक्षिण दिशा में स्थापित करना चाहिए। इस दिशा में फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हनुमानजी बैठे हुए अवस्था में हों। मान्यताहै कि ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।
-वास्तु के मुताबिक, बेडरूम में हनुमानजी की प्रतिमा रखना शुभ नहीं होता है। इससे वास्तुदोष उत्पन्न हो सकता है।
-वास्तु के नियम के अनुसार, हनुमान जी की तस्वीर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। रोजाना उनकी पूजा करनी चाहिए और मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाछ करना चाहिए।
-इसके अलावा बुरी शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए घर की दक्षिणा दिशा की दीवार पर लाल रंग की बैठी हुई मुद्रा में हनुमान जी की तस्वीर लगा सकते हैं।
-वास्तु के अनुसार, हनुमान जी फोटो या मूर्ति सीढ़ियों के नीचे और रसोईघर में लगाने से बचना चाहिए।
-वास्तु के नियमों के मुताबिक, घर-परिवार में शत्रु, गृह-क्लेश, रिश्तों में मनमुटाव और नेगेटिविटी से बचने के लिए पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करना चाहिए। मान्यता है कि मुख्यद्वार के ऊपर पंचमुखी हनुमानजी की तस्वीर लगाने से नेगेटिव एनर्जी घर से दूर रहती है।
-घर के ड्राइंग रूम में श्रीराम दरबार की प्रतिमा लगा सकते हैं। इसलिए अलावा इस रूम में पंचमुखी हनुमान जी और पर्वत उठाते हुए हनुमान जी की तस्वीर भी लगा सकते हैं।
-मान्यता है कि नौकरी-कारोबार में तरक्की के लिए घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर लगाना चाहिए, जिसमें उनके शरीर पर सफेद बाल हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।