Hindi Newsधर्म न्यूज़Panchang 23 April 2019: Read today Rahukal and auspicious time

Panchang 23 अप्रैल 2019: पढ़ें आज का राहुकाल और शुभ समय

23 अप्रैल 2019, वैशाख 03, शक संवत् 1941, वैशाख कृष्ण चतुर्थी मंगलवार, विक्रम संवत् 2076। राहुकाल में कोई भी शुभ काम नही किया जाता। इसलिए अगर आप आज कोई शुभ काम करने की सोच रहे हैं तो राहुकाल और अभिजीत...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 23 April 2019 09:26 AM
share Share
Follow Us on

23 अप्रैल 2019, वैशाख 03, शक संवत् 1941, वैशाख कृष्ण चतुर्थी मंगलवार, विक्रम संवत् 2076। राहुकाल में कोई भी शुभ काम नही किया जाता। इसलिए अगर आप आज कोई शुभ काम करने की सोच रहे हैं तो राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त दोनों अच्छे से पढ़ लें।

राहुकाल - दोपहर 03 बजे से 04.30 बजे तक तक
अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:53 से 11.46 तक


वैशाख 03, शक संवत् 1941, वैशाख कृष्ण चतुर्थी मंगलवार, विक्रम संवत् 2076। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 10, शब्बान 17, हिजरी 1440 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 23 अप्रैल सन् 2019 ई०। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु। राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक।

चतुर्थी तिथि पूर्वाह्न 11 बजकर 04 मिनट तक उपरांत पंचमी तिथि का आरंभ, ज्येष्ठा नक्षत्र सायं 5 बजकर 16 मिनट तक उपरांत मूल नक्षत्र का आरंभ, परिधि योग अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 58 मिनट तक उपरांत शिवयोग का आरंभ, बालव करण पूर्वाह्न 11 बजकर 4 मिनट तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें