Panchang 2019: संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत आज, पढ़ें आज का राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त
आज है संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। ग्रीष्म ऋतु। राहुकाल में कोई भी शुभ काम नही किया जाता। इसलिए अगर आप आज कोई शुभ काम करने की सोच रहे हैं तो राहुकाल और अभिजीत...
आज है संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। ग्रीष्म ऋतु। राहुकाल में कोई भी शुभ काम नही किया जाता। इसलिए अगर आप आज कोई शुभ काम करने की सोच रहे हैं तो राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त दोनों अच्छे से पढ़ लें।
प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक राहु कालम्।
अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:54 से 12:46 दोपहर तक
22 अप्रैल, सोमवार, 2 वैशाख (सौर) शक 1941, 9 वैशाख मास प्रविष्टे 2076, 16 शाबान सन् हिजरी 1440, वैशाख कृष्ण तृतीया प्रात: 11.25 बजे तक उपरांत चतुर्थी, अनुराधा नक्षत्र सायं 4.45 बजे तक तदनंतर ज्येष्ठा नक्षत्र, वरीयान योग रात्रि 1.55 बजे तक पश्चात् परिघ योग, भद्रा करण प्रात: 11.25 बजे तक, चंद्रमा वृश्चिक राशि में (दिन-रात)। पं. वेणीमाधव गोस्वामी.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।