Numerology : 111,222...क्या आपको भी दिखते हैं ये एंजल नंबर्स? जीवन में आ सकते हैं बड़े बदलाव, सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि
Lucky Angel Numbers : अंक ज्योतिष में 111, 222, 333 समेत कई ऐसे एंजल नंबर्स हैं, जिनका डेली लाइफ में बार-बार दिखना बेहद शुभ और मंगलकारी माना जाता है। आइए जानते हैं इन लकी नंबर्स के बारे में...
Numerology Angel Numbers : अक्सर आपको 111,222, 333 या 11:11 जैसे नंबर्स बार-बार नजर आते होंगे। वैसे तो दिखने में यह नंबर आपको बहुत सामान्य लगते होंगे,लेकिन न्यूमरोलॉजी में इसका बड़ा महत्व है। अंकशास्त्र में इन नंबर्स को एंजल नंबर कहा जाता है। अंकज्योतिष के अनुसार, गाड़ी नंबर प्लेट,घर का पता और डिजिटल क्लॉक, बिल, कार्ड्स में ऐसे नंबर दिखना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इन नंबर्स के बार-बार दिखने पर व्यक्ति के जीवन में बड़े सकारात्मक बदलाव आते हैं। आइए जानते हैं एंजल नंबर्स का क्या मतलब होता है?
111 : अगर आपको 111 बार-बार दिखता है, तो यह अंक बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस अंक के कई बार नजर आने से सुख-सैभाग्य में बढ़ोत्तरी के योग बनते हैं और व्यक्ति की आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ती है।
222 : 222 जीवन में सुख-शांति लाने का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इस नंबर के कई बार दिखने पर जीवन में नए सकारात्मक बदलाव आते हैं और पारिवारिक जीवन में खुशहाली आती है।
333 : अंकज्योतिष के अनुसार, 333 नंबर ज्यादा नजर आने से व्यक्ति की क्रिएटिविटी बढ़ती है। जीवन में रोमांचक मोड़ आते है और व्यक्ति रचनात्मक गतिविधियों में ज्यादा शामिल होता है।
444 : मान्यता है कि 444 संख्या दिखना बेहद शुभ होता है। इस अंक के बार-बार दिखने पर जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।
555 : एंजल नंबर 555 भी बेहद शुभ अंक माने जाते हैं। मान्यता है कि इस अंक के दिखने पर व्यक्ति की आध्यात्मिक शक्ति बढ़ती है और जीवन में नए सकारात्मक बदलाव आते हैं।
11:11 : अंक ज्योतिष में 11:11 नंबर सुख-सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इस अंक के बार-बार दिखने पर जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यह जीवन लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने में मदद करता है और चुनौतियों के बावजूद व्यक्ति की सफलता की राह आसान हो जाती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।