Hindi Newsधर्म न्यूज़New Year wishes in hindi share your loved 2024 live happy new year shayari greeting messages quotes images sms photos

New Year Wishes In Hindi 2024 : नए साल में आप कमाएं इतना, पॉकेट में भी ना समाएं, नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए share करें ये शायरी, मैसेज, SMS

New Year 2024 Wishes messages shayari greeting :नए वर्ष के स्वागत में रविवार शाम से शुरू हुआ हो गया था। देशभर में नए साल की पार्टी के जश्न का माहौल आधी रात तक चलता रहा। लोग घरों होटल, रेस्तरां और क्लब

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 08:40 AM
share Share
Follow Us on

नए वर्ष के स्वागत में रविवार शाम से शुरू हुआ हो गया था। देशभर में नए साल की पार्टी के जश्न का माहौल आधी रात तक चलता रहा। लोग घरों होटल, रेस्तरां और क्लब में डीजे तथा संगीत की धुनों के साथ लंजीज व्यंजनों टेस्ट लेते हुए नए साल के नए रंग में रंगे हुए नजर आए। उधर, सोसायटियों के क्लबों, घरों और फ्लैटों में नए साल के स्वागत में केक काटकर आतिशबाजी भी की गई। आप भी नए साल के आज के जश्न में हो जाए शामिल और अपनों को इन एसएमएस के जरिए करें विश

दिल से निकली विश है हमारी,
जिंदगी में मिले आपको ढेर सारी खुशियां
2024 में दुख का न नामों निशान
चाहे मेरे हिस्से की एक खुशी डेबिट कर दे भगवान
हैप्पी न्यू ईयर 2024

पुराना प्यार 2023 में ही हवा हो गया
2024 में भी जारी रहेगी दिल की यह खोज
हैप्पी न्यू ईयर 

चेहरा है तुम्हारा फूलों सा
मुस्कान तुम्हारी पहचान है
नए साल में तो धो लेना
जो मेकअप से भरी तुम्हारी दुकान है

नए साल में पैसों की कमी ना आए
नए साल में आप कमाएं इतना कि 
पॉकेट में भी ना समाएं, गिरे नोट इधर-उधर
हम भी बटोरने वहां आ जाएं
नया साल 2024 मुबारक

काल करे सो आज कर 
आज कर सो अब 
नेटवर्क हो जाएगा जाम, विश करेगा कब 
हैप्पी न्यू ईयर 

 


 

 

एक नई शुरुआत और रोमांचक संभावनाओं से भरे साल के लिए शुभकामनाएं
आपको प्यार और खुशी से भरे नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
हैप्पी न्यू ईयर 

आशा करते हैं कि नया साल आपके लिए सभी अच्छी चीजों, खुशियां और सफलता लेकर आएगा। मुझे आशा है कि आपका भविष्य उज्ज्वल होगा। नए साल की शुभकामनाएं।
हैप्पी न्यू ईयर 

संता- गलती से भी 31 दिसंबर की रात 11: 59 पीएम पर टॉयलेट मत जाना।
बंता- आखिर क्यों? संता- क्योंकि सीधे अगले साल ही बाहर निकलेगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें