Hindi Newsधर्म न्यूज़New Year horoscope 2023: New year is bringing good news for the people of Taurus economic conditions will also be good horoscope

New Year horoscope 2023: वृष राशि के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है नया साल, आर्थिक हालात भी अच्छे होंगे

13 मार्च के बाद नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। परंतु बातचीत में संतुलित रहें। मानसिक शांति के लिए प्रयास करें। 22 मार्च से आय में कमी व खर्च अधिक की स्थिति बन सकती है। घर-परिवार की सुख-सुविधाओ

Anuradha Pandey पं राघवेंद्र शर्मा, नई दिल्लीFri, 16 Dec 2022 12:50 PM
share Share

वृष राशि वालों के लिए कई अच्छी खुशखबरी लेकर आ रहा है। एक तरफ जहां आपका नौकरी में कद बढ़ेगा, वहीं आपको धन के मामले में भी आपके लिए अच्छी स्थिति लेकर आ रहा है नया साल। नए साल में आपकी आर्थिक समस्या खत्म होगी और आपको बिजनेस और नौकरी में अतिरिक्त अवसर मिलेंगे। 
वर्ष के प्रारंभ में मन परेशान हो सकता है लेकिन आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। 15 जनवरी के बाद माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। परंतु नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा। 17 जनवरी के बाद से कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी। शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा। 23 जनवरी के बाद वाहन की प्राप्ति हो सकती है। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार के अवसर मिल सकते हैं।

13 मार्च के बाद नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। परंतु बातचीत में संतुलित रहें। मानसिक शांति के लिए प्रयास करें। 22 मार्च से आय में कमी व खर्च अधिक की स्थिति बन सकती है। घर-परिवार की सुख-सुविधाओं के विस्तार पर खर्च बढ़ सकते हैं। शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें। कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। घर-परिवार में धार्मिक या मांगलिक कार्यों पर खर्च हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 31 अक्टूबर से आय में सुधार होगा। आय के कोई नए साधन बन सकते हैं। परंतु धैर्यशीलता का ध्यान भी रखें। 

वृष राशि

उपाय-
1. प्रत्येक मंगलवार के दिन-रोटी में गुड़ रखकर गाय को खिलाएं।
2. बृहस्पतिवार के दिन यथाशक्ति चने की दाल का दान करें। पांच केले के पेड़ किसी मंदिर में अथवा पार्क में लगवाएं। बृहस्पतिवार के दिन केला व बेसन से बने खाद्य पदार्थ न खाएं।
3. प्रतिदिन ‘सिद्ध कुंजिका स्तोत्र’ का तथा ‘तन्योक्त देवी सूक्त’ का पाठ किया करें।
4. प्रतिदिन तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें चावल, चीनी, रोली व पुष्प डालकर सूर्य की तरफ मुंह कर अर्घ्य प्रदान करें। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें