New Year 2022 : बाबा विश्वनाथ धाम में नववर्ष पर गूंजेगा शंखों का नाद, बनेगा कीर्तिमान
- शंख वादन के लिए देशभर से आए 1500 आवेदन - 1001 वादक एक जनवरी को काशी में बजाएंगे शंख - 100-100 के समूह में प्रतिदिन शंखवादन की तैयारी दिव्य काशी-भव्य काशी के नवीन कलेवर में शनिवार को एक नया...
- शंख वादन के लिए देशभर से आए 1500 आवेदन
- 1001 वादक एक जनवरी को काशी में बजाएंगे शंख
- 100-100 के समूह में प्रतिदिन शंखवादन की तैयारी
दिव्य काशी-भव्य काशी के नवीन कलेवर में शनिवार को एक नया कीर्तिमान बनेगा। काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के तहत सामूहिक शंखवादन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। मंदिर में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच 1001 लोग शंख वादन करेंगे। आयोजन की जिम्मेदारी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एनसीजेडसीसी) को सौंपी गई है। इसके तहत शंख वादन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसमें देशभर से लगभग 1500 शंख वादकों ने आवेदन किया है। इनमें 20 आवेदन प्रयागराज से हैं। इसके अलावा उत्तर-पूर्व क्षेत्र के 200 शंख वादक शामिल हैं। प्रस्तुति के लिए पूर्वाभ्यास 31 दिसंबर को मंदिर परिसर में होगा।
पारंपरिक परिधान में शंखनाद करेंगे प्रतिभागी
- शंख वादन में प्रतिभागियों के लिए पारंपरिक परिधान तय किए गए हैं। इसमें पुरुष प्रतिभागी कुर्ता-पायजामा, कुर्ता-धोती पहनेंगे। महिलाएं साड़ी-सलवार सूट पहनेंगी। यदि स्कूल की कोई निर्धारित यूनिफार्म है तो उसे भी पहना जा सकता है। प्रतिभागियों को मानदेय के रूप में 1000 रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
100-100 के समूह में प्रतिदिन होगा शंखवादन
- एनसीजेडसीसी के निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने बताया कि शंखवादन की तैयारी पूरी हो गई है। काशी एक नए विश्व कीर्तिमान के लिए तैयार है। इस आयोजन के बाद काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित सभी मंदिरों में 100-100 के समूह में प्रतिदिन शंख वादन की योजना है। इस बारे में मंदिर से जुड़े पुरातात्विक विभाग के अधिकारी डॉ. सुभाष यादव से भी विमर्श किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।