Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG date NTA released the dates of NEET 2024 JEE Main 2024 CUET 2024

NEET 2024, जेईई मेन 2024, सीयूईटी 2024 की तारीख एनटीए ने की जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अगले साल होने वाली एंट्रेंस एग्जाम्स जैसे नीट, जेईई मेन और सीयूईटी की तारीख जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इन एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं, वो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 02:05 PM
share Share
Follow Us on

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अगले साल होने वाली एंट्रेंस एग्जाम्स जैसे नीट, जेईई मेन और सीयूईटी की तारीख जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इन एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं, वो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए जेईई मेन एग्जाम 2024 का पहला सेशन अगले साल 1 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं मेडिकल कॉलेजों के लिए ली जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम नीट 5 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा। सेशन 2024-25 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

यूजीसी प्रमुख ने यह जानकारी दी, उन्होंने यह भी बताया कि आखिरी टेस्ट के तीसरे सप्ताह तक नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे। पिछले साल के ट्रैंड्स को देखा जाए तो 2023 में जेईई मेन सेशन एक 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित किया गया था और नीट यूजी एग्जाम 7 मई 2023 को ही आयोजि किया गया था। दोनों एग्जाम के डेट पैटर्न में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। अगले साल 2024 में नीट यूजी 5 मई को आयोजित किया जाएगा।

जेईई मेन एग्जाम 2024 दो सेशन में होगा और इसके लिए पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच आयोजित होगा, वहीं दूसरा सेशन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी एग्जाम 5 मई 2024 को पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा और इसका रिजल्ट जून 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि सीयूईटी पीजी के लिए भी एनटीए ने तारीख जारी कर दी हैं, यह 11 मार्च से 28 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा औक इसका रिजल्ट भी आखिरी टेस्ट के तीसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे। एनटीए ने अभी इन एग्जाम की डेट्स जारी की है, लेकिन अभी इन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कब होंगे, इनके नोटिफिकेशन कब आएंगे, इसकी घोषणा होना बाकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें