Hindu New Year : चैत्र नवरात्रि नौ से, इसी दिन हिंदू नववर्ष की होगी शुरुआत
Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होगी। यह तिथि मंगलवार नौ अप्रैल को पड़ रही है। इसी दिन घट स्थापना होगी और मां दुर्गा की नौ दिवसीय पूजा शुरू होगी।
Chaitra Navratri Hindu New Year 2024 : चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होगी। यह तिथि मंगलवार नौ अप्रैल को पड़ रही है। इसी दिन घट स्थापना होगी और मां दुर्गा की नौ दिवसीय पूजा शुरू होगी। विभिन्न मंदिरों में पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। तिलकामांझी चौक स्थित महावीर मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी। पंडित आनंद झा ने बताया कि नौ अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी। यहां छठी पूजा की रात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा बेदी पर विराजमान होगी। सातवीं पूजा के दिन विधिवत रूप से प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।
अष्टमी, नवमी व दशमी के दिन महाभोग लगेगा। वहीं मानिकपुर दुर्गा मंदिर के आयोजक हरिशंकर सहाय ने बताया कि नौ अप्रैल को कलश स्थापन के साथ ही पहली पूजा शुरू हो जायेगी। 15 अप्रैल को महासप्तमी है। इस दिन रात में निशा पूजा होगी। 16 अप्रैल को महाअष्टमी की पूजा होगी। इसके साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा जागरण का आयोजन किया जायेगा। 17 अप्रैल को रामनवमी है। इस दिन अखंड कीर्तन होगा। 18 अप्रैल को विजयादशमी है। इस दिन जागरण भी होगा। 19 अप्रैल को प्रतिमा विसर्जन होगा। संध्या छह बजे से खिचड़ी का महाभोग लगेगा।
उधर जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नौ अप्रैल से नववर्ष संवत 2081 शुरू हो जाएगा। इस संवत्सर का प्रारंभ महापराक्रमी महाप्रतापी राजा विक्रमादित्य ने किया था। जिनके राज्य की राजधानी महाकाल की नगरी उज्जैन थी। उनके द्वारा शुरू किए जाने के कारण ही इसे विक्रमी संवत भी कहा जाता है। आठ अप्रैल तक विक्रमी संवत के 2080 साल पूरे हो चुके होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।