Hindi Newsधर्म न्यूज़Navratri 9th day Maha Navami 2022 best wishes in hindi : Worship Maa Siddhidatri on Navami share this sms message images and wishes in hindi whatsapp status

Navratri 9th day Maha Navami 2022: नवमी पर करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, शेयर करें ये शुभकामना संदेश

नवदुर्गाओं में मां सिद्धिदात्री अंतिम हैं। दुर्गा पूजा के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की उपासना में की जाती है। इन सिद्धिदात्री मां की उपासना पूर्ण कर लेने के बाद भक्तों और साधकों की लौकिक, पारलौकिक सभ

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 4 Oct 2022 07:24 AM
share Share
Follow Us on

नवदुर्गाओं में मां सिद्धिदात्री अंतिम हैं। दुर्गा पूजा के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की उपासना में की जाती है। इन सिद्धिदात्री मां की उपासना पूर्ण कर लेने के बाद भक्तों और साधकों की लौकिक, पारलौकिक सभी प्रकार की कामनाओं की पूर्ति हो जाती है। सिद्धिदात्री मां के कृपापात्र भक्त के भीतर कोई ऐसी कामना शेष बचती ही नहीं है, जिसे वह पूर्ण करना चाहे। मान्यता है कि विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ माता की उपासना करने से उपासक को सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं। मां दुर्गा की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है। नवरात्र के नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री का आह्वान, ध्यान और उपासना की जाती है। आप भी इस दिन नवमी की शुभकामनाए दें

Maa Siddhidatri on Navami share this  sms message images and wishes in hindi whatsapp status
सती ‘सत’ हवन कुंड में था जलाया,
उसी धुएं ने रूप काली बनाया,
बना धर्म सिंह जो सवारी में आया,
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया,
तभी मां ने महागौरी नाम पाया,

राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
हैप्पी नवरात्रि

तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया
नवरात्रि की शुभकामनाएं

हैप्पी नवरात्रि
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें