Navratri 2022 : विंध्यधाम का शारदीय नवरात्रि मेला शुरू, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
Navratri 2022 : विंध्यधाम में सोमवार भोर को शारदीय नवरात्र मेला शुरू होते ही हजारों की संख्या में आस्थावान उमड़ पड़े। मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालु मां का जयकारा लगाते हुए गर्भगृह में पहुंच कर मां
Navratri 2022 : विंध्यधाम में सोमवार भोर को शारदीय नवरात्र मेला शुरू होते ही हजारों की संख्या में आस्थावान उमड़ पड़े। मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालु मां का जयकारा लगाते हुए गर्भगृह में पहुंच कर मां की प्रतिमा के सामने श्रद्धालु लाइन में खड़े रहे। मां के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ की कामना की। सोमवार भोर में चार बजे मंगला आरती के बाद मंदिर के गर्भगृह का कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए गैर प्रांतों और दूर-दराज के भक्त रविवार शाम से ही विंध्यधाम पहुंचने लगे थे। मंगला आरती के लिए मंदिर के गर्भगृह के दोनों प्रवेश द्वार एवं झांकी पर भक्तों की लाइन लग गई। मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद कालीखोह एवं अष्टभुजा मंदिरों पर पहुंच कर दर्शन पूजन कर पुण्य की कामना की। वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को इस बार 10 जोन और 21 सेक्टर में विभाजित किया है। इस बार नवरात्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने जोन और सेक्टर में वृद्धि की है। पहले आठ जोन और 18 सेक्टर बनाए जाते थे। प्रत्येक जोन में जोनल और सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
वीवीआईपी पुरानी वीआईपी से पहुंचेंगे मंदिर
नवरात्र मेले के दौरान मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाले अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए पुरानी वीआईपी मार्ग को सुरक्षित कर दिया गया है। अतिविशिष्ट व्यक्ति इसी मार्ग से मां विंध्यवासिनी के मंदिर तक पहुंच कर दर्शन पूजन करेंगे।
मेला क्षेत्र में 13 वाहन पार्किंग बनाये गए
नवरात्र मेले में अन्य जनपदों से चार पहिया और दो पहिया वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए 13 स्थानों पर वाहन स्टैण्ड बनाया गया है। इन वाहन स्टैण्डों पर वाहन खड़ा कर भक्त मां का दर्शन पूजन करने मंदिर जा सकेंगे। इनमें रेहड़ा चुंगी,पटेंगरा नाला,मोतीझील पुरानी वीआईपी, बरतर, कालीखोह, अष्टभुजा पहाड़ी के उपर और पहाड़ी के नीचे भी वाहन स्टैण्ड बनाया गया है।
11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का रहेगा स्टापेज
नवरात्र मेले के दौरान गैर प्रांतों से विंध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने विंध्याचल स्टेशन पर 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का स्टापेज किया है। इन ट्रेनों से यात्री विंध्याचल आ सकते है। इन ट्रेनों में बर्थ की भी सुविधा मिलेगी।
विंध्याचल से 24 घंटे बसों का होगा संचालन
रोडवेज प्रशासन ने विंध्याचल से 130 बसों का संचालन कर रहा है। नवरात्र मेले के दौरान विंध्याचल से 24 घंटे बसों का संचालन किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। साथ ही रोडवेज की भी कमाई में इजाफा हो जाएगा।
नवरात्र के दौरान आरती का समय
मंगला आरती - भोर 3:00 बजे से 4:00 बजे के मध्य
दोपहर में राजश्री आरती 12:00 बजे से 01 बजे तक
सांध्य आरती शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे तक
बड़ी आरती रात्रि 9:30 बजे से 10:30 बजे तक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।