Hindi Newsधर्म न्यूज़navratri 2022 puja wishes quotes messages to wish shardiya navratri 2022 facebook whatsapp twitter status

Happy Navratri 2022 : इन प्यार भरे संदेशों, Quotes, Photos के जरिए दें अपनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं

शारदीय नवरात्र सोमवार से प्रारंभ होगी। इस बार गज पर सवार होकर मां आयेंगी। सूर्योदय से लेकर पूरा दिन भक्त कलश स्थापना कर सकेंगे। चार अक्तूबर को नवरात्र की पूर्णाहूति के साथ समापन होगा।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Sep 2022 05:04 AM
share Share
Follow Us on

शारदीय नवरात्र सोमवार से प्रारंभ होगी। इस बार गज पर सवार होकर मां आयेंगी। सूर्योदय से लेकर पूरा दिन भक्त कलश स्थापना कर सकेंगे। चार अक्तूबर को नवरात्र की पूर्णाहूति के साथ समापन होगा। नवरात्रि के पावन पर्व पर अपनों को बधाई संदेश भी भेजे जाते हैं। आप इन खूबसूरत संदेशों, Quotes, Photos के जरिए भी अपनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्रि 2022

जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी

चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार

माता आयी हैं, खुशियों का भंडार लायी हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”

अगला लेखऐप पर पढ़ें