Navratri 2022: मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप में मां विंध्यवासिनी के दर्शन उमड़े श्रद्धालु
Navratri 2022: चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालु मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप में मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किए। नवरात्र के दूसरे दिन लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं में मां के दरबार में हाजिरी लगाई।
Navratri 2022: चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालु मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप में मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किए। नवरात्र के दूसरे दिन लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं में मां के दरबार में हाजिरी लगाई।
रविवार को नवरात्र के दूसरे दिन मंगला आरती के बाद चार बजे भोर में आम श्रद्धालुओं के लिए मातारानी का कपाट खोल दिया गया। भक्त हाथ में नारियल, चुनरी, फूल-माला और इलायची दाना का प्रसाद लेकर कतारबद्ध खड़े रहे। मां के जयकारे और घंटा-घड़ियाल की आवाज से पूरा विंध्य क्षेत्र भक्तिमय हो गया। भीड़ का स्थित यह रही कि पुरानी वीआईपी, नई वीआईपी, बच्चा पाठक की गली, सदर बाजार गली समेत सभी स्थानों पर श्रद्धालु मौजूद रहे। इससे पहले श्रद्धालुओं ने गुदारा घाट, अखाड़ाघाट, पक्काघाट, दीवान घाट और बाबू घाट पर गंगा में डुबकी लगाई।
अनवरत चल रहा त्रिकोण परिक्रमा
विंध्याचल माता के दर्शन पूजन के बाद भक्त त्रिकोण परिक्रमा करने में जरा भी कोताही नहीं कर रहे। त्रिकोण परिक्रम करने वाले श्रद्धालु अपनी मन्नतों के पत्थर भी रख रहे हैं। काली खोह व मां अष्टभुजा का दर्शन कर त्रिकोण परिक्रमा पूरी कर रहे हैं। वहीं गंगा घाटों पर बच्चों का मुंडन संस्कार भी किया गया। नवरात्र के दूसरे दिन भी मुंडन संस्कार कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
नवरात्र मेले के दौरान मां की आरती का समय
मंगला आरती 3 से 4 बजे तक भोर में
मध्याह्न आरती 12 से एक बजे तक दोपहर में
सायं आरती 7.15 से 8.15 तक शाम को
बड़ी आरती 9.30 से 10.15 तक रात्रि में
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।