Hindi Newsकरियर न्यूज़Navodaya entrance exam class 6 Last date of application extended till February 15

नवोदय में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी

Navodaya entrance exam class 6 : जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा है।

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, बगहाWed, 8 Feb 2023 09:07 PM
share Share
Follow Us on

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा है। इसकी अन्तिम तिथि को 15 फरवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है। नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्वमोहन प्रसाद ने बताया कि विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना है।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के तहत आवेदन पत्र एवं विवरणी नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट पर उपलब्ध है। विज्ञान शिक्षक विश्वमोहन प्रसाद ने बताया कि कक्षा पांचवी में पढ़ रहे विद्यार्थी नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विश्वमोहन प्रसाद ने बताया कि इसकी प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हेतु जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शमिल हो और प्रतिभावान विद्यार्थी भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से लाभ उठा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें