Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board Class 10th 12th result 2023: MP Board may release the results in the first week of May

MP Board Class 10th 12th result 2023: एमपी बोर्ड मई के पहले सप्ताह में नतीजे जारी कर सकता है

MPBSE MP Board Class 10th 12th result 2023: पिछले साल की बात करें तो 29 अप्रैल को एमपी बोर्ड के नतीजे जारी हुए थे। परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुईं थी और 20 मार्च को समाप्त हुईं थी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 April 2023 11:58 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) अब जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर सकता है। पिछले सालों के ट्रैंड्स को देखा जाए तो एमपी बोर्ड मई के पहले सप्ताह में नतीजे जारी कर सकता है। नतीजे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं।  नतीजे शिक्षा मंत्री एक प्रैस कांफ्रेंस के जरिए जारी करेंगे। एमपी बोर्ड की कॉपी चेकिंग का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। रिजल्ट बनने की तैयारी हो रही है। मई के पहले सप्ताह में नतीजे हर हाल में जारी  किए जा सकते हैं, नतीजे जारी होने के बाद लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे।

इसके लिए आपको बोर्ड रिजल्ट पेज पर जाना होगा और यहां दिए गए एमपी बोर्ड के लिंक पर आपको 10वीं और 12वीं के नतीजे चेक करने को मिलेंगे। नतीजों से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो एमपी बोर्ड की वेबसाइट के साथ एमपी के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की घोषणाओं पर नजर रखें। इस साल एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 10वीं की 1 मार्च से 27 मार्च तक चली थीं, लेकिन 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल तक चली थीं। पिछले साल के कुछ ट्रैंड्स को देखा जाए तो मध्य प्रदेश बोर्ड10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए जाते हैं।  करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 दी थी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें