Hindi Newsधर्म न्यूज़Motivational Quotes By Devi Chitralekha Ji will change your life and you will feel positive and motivated

देवी चित्रलेखा जी के अनमोल विचार बदल देंगे आपका जीवन,बनेंगे बिगड़े हुए काम, नहीं होंगे हताश

Motivational Quotes By Devi Chitralekha Ji: प्रसिद्ध कथावाचिका देवी चित्रलेखा जी के अनमोल विचार हर किसी को इंस्पायर करते हैं और नेगेटिविटी से दूर रहने में मदद करते हैं। आइए पढ़ते हैं उनके सुविचार...

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Dec 2023 05:41 AM
share Share

Motivational Quotes By Devi Chitralekha Ji : देवी चित्रलेखा जी देश के प्रसिद्ध कथावाचिका हैं। इसके साथ ही उनके सकारात्मक विचार भी लोगों को बहुत प्रभावित करते हैं। वह श्रीकृष्ण की परमभक्त हैं। अपने अनमोल विचारों से देवी चित्रलेखा जी युवाओं के बीच में भी बहुत चर्चित हैं। अपने प्रवचनों के जरिए वह लोगों को मानवता के मूल्यों को समझाती हैं। हरियाणा के पलवल में जन्मी देवी चित्रलेखा जी सबसे कम उम्र की धार्मिक उपदेशकों में से एक हैं। उन्होंने मात्र 4 साल की उम्र में धर्मग्रंथों का अध्ययन शुरु किया था। आइए पढ़ते हैं देवी चित्रलेखा जी के सुविचार...

" बहुत मुश्किल नहीं हैं, जिंदगी की सच्चाई को समझना। 
जिस तराजू पर आप अक्सर दूसरों को तोलते हैं ना, 
बस एक बार के लिए आप वहां अपने आप को रखकर देख लीजिए।"

" सबको गिला है कि बहुत कम मिला है,
लेकिन जरा सोचकर देखिए कि जितना आपको मिला है,
भला उतना कितनों को मिला है?"

"दुआ कभी नहीं साथ छोड़ती और बदुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
इसलिए जो दोगे, वही लौटकर आएगा।
चाहे फिर वह इज्जत हो या फिर धोखा।"

"जिंदगी की कठिनाई से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलु इम्तिहान होता है।
डरने वालों को कुछ नहीं मिलता है जिंदगी में,
लेकिन लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।"

"श्रीकृष्ण कहते हैं कि लोगों को संतुष्ट करते-करते,
तुम्हारा सारा जीवन बीत जाएगा।
लेकिन तुम सबको संतुष्ट नहीं कर पाओगे,
इसलिए ऐसे कर्म करो, जिससे मैं यानी ईश्वर संतुष्ट हो।"

"मैंने जिंदगी से पूछा, तू सबको इतना दर्द क्यों देती है?
तो जिंदगी ने हंसकर जवाब दिया, मैं तो सबको खुशियां ही देती हूं।
लेकिन यहां एक की खुशी ही, दूसरों का दर्द बन जाती है।"

"अगर भगवान आपकी सुन रहे हैं तो वह आपका विश्वास बढ़ा रहे हैं,
अगर भगवान सुनने में थोड़ी देर कर रहे हैं, तो वह आपका सब्र बढ़ा रहे हैं।
भगवान अगर बिल्कुल नहीं सुन रहे हैं, तो इसका मतलब वह आपको आगे की परीक्षाओं के लिए तैयार कर रहे हैं।
क्योंकि जितनी हायर क्लास होगी, उतना ही टफ एग्जाम होगा।
इसलिए भगवान परीक्षा लेते हैं, ताकी आप अपनी आगे आने वाली क्लास में पास हो सकें।"
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें